खुशखबरी- PETA अमेरिका द्वारा बात करने के बाद ‘Absolut Vodka’ एवं ‘Chivas Regal Whiskey’ जैसी शराब बनाने वाली कंपनी ने जीवों पर प्रयोग करना बंद किया
PETA अमेरिका द्वारा बात करके के बाद विश्व की दूसरी सबसे बड़ी शराब निर्माता कंपनी Pernod Ricard ने अपनी व्यावसायिक नीतियों में बदलाव तथा पशुओं के प्रति संजीदगी दिखते हुए जीवों पर प्रयोग ना करने की नयी नीति अपनाई है कहा है – “Pernod Ricard पशुओं पर किसी भी प्रकार के प्रयोग को न तो स्वयं करेगा न ही अनुमति प्रदान करेगा जब तक वह स्पष्ट रूप से कानूनन आवश्यक नहीं होंगे”।
Pernord Ricard की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी अनुबंध के तहत शराब निर्माण हेतु Pernord Ricard को 1600 से अधिक तत्व मुहैया कराने वाली कंपनियों जिनमे Absolut Vodka, Chivas Regal whiskey, Jameson Irish Whiskey, Seagram’s Gin, Malibu Rum, Jacob’s Creek wine तथा Kenwood wine शामिल हैं, ने पशुओं पर प्रयोग ना करने के इस अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।
वर्ष 1986 से लेकर 2010 तक, Pernod Ricard ने या तो स्वयं जीवों पर प्रयोग किए या प्रयोग कराने हेतु उत्पाद उपलब्ध कराये थे जिसके तहत 1000 से अधिक स्तनधारी जीवों का इस्तेमाल किया गया। इन प्रयोगों के दौरान चूहों को शराब पिलाई जाती है, शराब वाले टीके लगाए जाते हैं, शराब की वाष्प में साँस लेने के लिए जबरन मजबूर किया जाता है, उनकी आंखो में सुइयाँ चुभोई जाती हैं, उन्हे पानी से वंचित रखा जाता है, उन्हें जबरन इंसान एवं चूहों का मल खिलाया जाता है, उनके सिर काट दिये जाते हैं व इसी प्रकार की अन्य क्रूर यातनाएं दी जाती हैं।
Pernod Ricard पेय पदार्थ बनाने वाली विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों जैसे असाही ग्रुप, होल्डिंग, बरिल्ला, द कोका कोला कंपनी, जनरल मिल्स, हरशे, हाउस फूड, केल्लोग, किक्कोमन, लिप्टन, ओशियन स्प्रे, POM वंडरफुल LLC, पेप्सी को तथा वेल्च में से एक है जिंहोने PETA अमेरिका द्वारा बात करने के बाद जीवों पर प्रयोग करना बंद कर दिया है।
आप जीवों पर होने वाले इन क्रूर प्रयोगों पर रोक लगवाने में मदद कर सकते हैं-