डोनेशन से संबन्धित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
आप किस तरीके से भुगतान स्वीकार करते है ?
क्या मैं किसी के सम्मान में या किसी की याद में डोनेशन दे सकता हूँ ?
आपके रिकॉर्ड में मैं अपनी जानकारी कैसे अपडेट कर सकता हूँ ?
मैं PETA के कामों में और अधिक कैसे शामिल हो सकता हूँ ?
उपरोक्त सवालों से हटकर मेरा एक अन्य सवाल/सुझाव है?
1. आप किस तरीके से भुगतान स्वीकार करते है ?
हम सभी मुख्य क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड, इंटरनेट बेंकिंग, चुनिन्दा कैश कार्ड्स एवं मोबाइल पेमेंट से भुगतान स्वीकार करते हैं।
2. क्या मैं किसी के सम्मान में या किसी की याद में डोनेशन दे सकता हूँ ?
जी हाँ, हम किसी के सम्मान या फिर किसी व्यक्ति विशेष अथवा प्रिय जानवर की याद में दी गयी धनराशि को तहेदिल से स्वीकार करते हैं। यदि आप किसी दिवंगत दोस्त, परिवार के सदस्य या साथी पशु की याद में कोई उपहार भेजना चाहते हैं तो हम वह भी स्वीकार करते हैं।
3. प्रशासनिक एवं अन्य गैर कार्यक्रम लागतों पर विचार न करते हुए, मेरी डोनेशन का कितना पैसा सीधे जानवरों की सहायता हेतु खर्च होगा ?
पैसे के सही उपयोग के संदर्भ में PETA इंडिया अपने समकक्ष अन्य गैर सरकारी संस्थाओं की तुलना बेहद प्रतियोगी है। PETA इंडिया प्रति वर्ष स्वतंत्र वित्तीय ऑडिट कराता है।
4. आपके रिकॉर्ड में मैं अपनी जानकारी कैसे अपडेट कर सकता हूँ ?
आप कभी भी रूचि भटनागर को 08291032549 पर फ़ोन करके या [email protected] पर मेल करके PETA इंडिया के पास अपनी संपर्क या अन्य जानकारी संशोधित करवा सकते हैं।
5. मैं PETA के कामों में और अधिक कैसे शामिल हो सकता हूँ ?
यदि आप जानवरों से जुड़े मुद्दों पर अधिक सक्रिय होना चाहते है या फिर PETA इंडिया के अन्य कामों में मदद करना चाहते हैं तो आप हमारे स्वयंसेवी नेटवर्क की मेलिंग सूचि से जुड़ सकते हैं जिससे हम आपको संबंधित अभियानों और अन्य विषयों में जानकारी भेजते रहेंगे।
6. क्या मैं किसी के सम्मान में या किसी की याद में डोनेशन दे सकता हूँ ?
जी हाँ, हम किसी के सम्मान या फिर किसी व्यक्ति विशेष अथवा प्रिय जानवर की याद में दी गयी धनराशि को तहेदिल से स्वीकार करते हैं। यदि आप किसी दिवंगत दोस्त, परिवार के सदस्य या साथी पशु की याद में कोई उपहार भेजना चाहते हैं तो कृपया उपहार बनते ही हमें सूचित करें।
7. क्या PETA इंडिया को मैं अपनी वसीयत के निष्पादक के रूप में नामित कर सकता हूँ या मेरे लिए एक निष्पादक नियुक्त किया जा सकता है?
हमें यह सूचित करते हुए अत्यंत खेद है कि PETA इंडिया के पास इस प्रकार की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। हमारा आपको सुझाव है कि आप अपने किसी विश्वसनीय व्यक्ति को नामांकित करें या सभी औपचारिकताओं के लिए एक कुशल स्वतंत्र वकील नियुक्त करें।
8. क्या PETA मेरी वसीयत तैयार कर सकती है?
नहीं, PETA इंडिया कुछ शब्दों को शामिल करने के सुझाव देने के अलावा आपकी वसीयत का मसौदा तैयार नहीं कर सकता है। PETA इंडिया को अपनी वसीयत में शामिल के किसी भी इच्छुक व्यक्ति को स्वतंत्र कानूनी सलाह ज़रूर लेनी चाहिए।
9. मैं अपनी वसीयत में PETA इंडिया के लिए उपहार स्वरुप क्या-क्या शामिल कर सकता हूँ?
आप PETA इंडिया को अपनी पूरी सम्पति, इसका कुछ प्रतिशत हिस्सा या कुछ निश्चित राशि दान कर सकते हैं। आप अपनी संपति से कुछ विशेष वस्तु जैसे ज़मीन, घर, गहने या कलाकृति भी हमें दान स्वरुप भेट कर सकते हैं।
10. क्या आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि मैं अपनी वसीयत में PETA इंडिया के लिए जो कुछ भी छोड़ता हूँ उसका उचित उपयोग किया जाएगा?
हमें आपकी कोई विशेष इच्छा पूरी करने में खुशी होगी लेकिन यह ज़रूरी है कि आप इस संबंध में हमसे व्यापक चर्चा करें ताकि हम आपकी इच्छा की पूर्ति सुनिश्चित कर सकें। आप हमारा नवीनतम वार्षिक रिव्यु देख सकते हैं जिससे आपको ज्ञात होगा कि लोगों द्वारा दिए गए हर प्रकार के दान को पशुओं की मदद हेतु उपयोग किया जाता है।
11. उपरोक्त सवालों से हटकर मेरा एक अन्य सवाल है?
यदि आपको आपके सवाल का जवाब नहीं मिला है तो कृपया [email protected] पर ई-मेल करके या 08291032549 पर फ़ोन करके रूचि भटनागर से संपर्क करें।