लुईस हैमिल्टन एवं नोवाक जोकोविक, एक ही दिन में दोनों वीगन खिलाड़ियों की दो बड़ी जीत
वीगन होना भी सफलता का एक बड़ा कारण है, दो दिग्गज खिलाड़ियों ने यह साबित कर दिखाया है। वीगन खिलाड़ी और PETA UK के “पर्सन ऑफ द ईयर 2018”– लुईस हैमिल्टन ने रिकॉर्ड तोड़ छठी बार ‘ब्रिटिश ग्रैंड प्रिक्स’ जीता है तथा उसके कुछ घंटे पहले ही ‘नोवाक जोकोविच’ ने पांचवा विंबलडन का खिताब अपने नाम किया है। यह दोनों दिगज्ज पिछले कुछ सालों से वीगन भोजन खा रहे हैं।
लुईस अक्सर अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में अपने वीगन भोजन के बारे में बताते रहते हैं। वह इंस्टाग्राम पर अपने 1 करोड़ 20 लाख फॉलोवर्स के साथ भी पशु अधिकारों से जुड़ी जानकरियाँ शेयर करते रहते हैं।
नोवाक का कहना है कि वीगन भोजन अपनाने के बाद मैदान में उनके प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है।
“मैं वीगन भोजन खाता हूं। मुझे लगता है कि यह मेरे स्वस्थ होने के कारणों में से एक है. अब मुझे उस एलर्जी से भी निजात मिल गई है, जो पहले मुझे घेरे रहती थी”
वीगन खिलाड़ी
लुईस और नोवाक दोनों वीगन खिलाड़ियों पर बनी डॉक्युमेंट्री फिल्म गेम चेंजर्स के कार्यकारी निर्माताओं में शामिल हैं.
ऑस्कर विजेता लुईस द्वारा निर्देशित यह डॉक्यूमेंट्री 16 सितंबर को दुनिया भर में प्रदर्शित की जाएगी। डॉक्यूमेंट्री के कार्यकारी निर्माता ऑस्कर विजेता जेम्स कैमरून, अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर और जैकी चैन हैं। फिल्म एक UFC फाइटर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे यह समझ आता है कि प्रोटीन के बारे में उसे जो कुछ भी सिखाया गया था वह एक झूठ था.
वीगन क्यों बने
वीगन होने के लिए अनेकों शानदार कारण हैं। यही वजह है काफी अधिक संख्या में खिलाड़ी अपने खाने कि आदतों में बदलाव ला रहे हैं। उदाहरण के लिए, भारत के सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर और राष्ट्रीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री वीगन बन चुके हैं। वह बताते हैं, “मैं सही भोजन, साफ भोजन और समय पर भोजन करने में दृढ़ विश्वास रखता हूं.”
लोगों का मांस, मछली, अंडा खाना और डेयरी उद्योग का विस्तार जानवरों के लिए एक डरावनी दुनिया है। उन्हें सवेंदनशील जीवों की बजाए स्वादिष्ट मांस समझा जाता है। जब तक हम कार्रवाई नहीं करेंगे तब तक उनकी पीड़ा जारी रहेगी।
मांस खाने से इंसानों को भी भारी स्वास्थ्य नुकसान हो सकता है इससे उनके पाचन तंत्र और खतरनाक जानलेवा बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। वीगन भोजन से जीवन की गुणवत्ता में काफी सुधार होता है, ऐसा करने से आप फिट और स्वस्थ रहेंगे और बहुत अच्छा महसूस करेंगे।
छेत्री, लुईस और नोवाक से प्रेरणा लें
क्या आप अभी तक वीगन नहीं है? आप किस का इंतजार कर रहे हैं? सुनील छेत्री, लुईस हैमिल्टन और नोवाक जोकोविच के लिए क्रूरता की बजाय करुणा भरा भोजन चुनना कभी आसान नहीं रहा। पशु-मुक्त प्रोटीन-पैक खाद्य पदार्थों को प्राप्त करना आसान है। वीगन भोजन खिलाड़ियों तथा हर रोज जिम में जाकर पसीना बहकर अपने शरीर कि चिंता करने वालों के लिए जीत का असल फार्मूला हैं। कितनी आसानी से आप इसे अपना सकते हैं, यह जानने के लिए नीचे क्लिक करें: