फिल्म ‘जोकर’ के अभिनेता Joaquin Phoenix पशुओं के शोषण के खिलाफ PETA US के साथ जुड़े
नयी फिल्म जोकर के मुख्य अभिनेता Joaquin Phoenix, PETA अमेरिका के एक विज्ञापन बिलबोर्ड में नजर आ रहे हैं जिनहे कल ही न्यू-यॉर्क के टाईम स्क्वायर में लगाया गया है, इस बिलबोर्ड पर लिखा है की “हम सब जानवर हैं”। इस विज्ञापन में संदेश दिया गया है कि ‘वीगन बनें’ एवं “पशुओं का शोषण बंद करें”, यह एक बेहद खतरनाक धारणा है कि – अपनी असाधारण प्रतिभाओं, क्षमताओं और बुद्धिमत्ता के बावजूद – अन्य सभी जानवरों की प्रजातियाँ मनुष्य से कमजोर हैं व मनुष्य सबसे ऊपर है।
PETA अमेरिका के इस विज्ञापन में वीगन बनने की यह अपील लोगों के बताती है कि मांस की वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए पशु पालन करने वाले अमेज़ॅन के वनों को जला रहे हैं। 1970 से अब तक साफ किए गए 90% से अधिक वर्षावन का उपयोग मांस उत्पादन के लिए, या तो चराई के लिए या मवेशियों के भोजन की फसलों को उगाने के लिए किया गया है। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि पशु कृषि मानव-प्रेरित ग्रीनहाउस-गैस उत्सर्जन के लगभग पांचवें हिस्से के लिए जिम्मेदार है – और सलाह देती है कि जलवायु परिवर्तन के सबसे बुरे प्रभावों से निपटने के लिए शाकाहारी भोजन के लिए वैश्विक स्टार पर बड़े बदलाव की आवश्यकता है।
ALERT TO MEAT-EATERS CRYING OVER THE #AMAZON FIRES:
Wildfires rage where cows are raised for meat – some is sold in US. These areas experience alarming deforestation to raise crops to feed cows. Some ranchers even start illegal fires to fit more animals. https://t.co/bssc4lidzD pic.twitter.com/BOooRJEQY7
— PETA (@peta) August 22, 2019
जो भी व्यक्ति वीगन शैली अपनाता है वो जलवायु संकट को कम करने में महत्वपूर्ण योगदान के अलावा हर साल लगभग 200 जानवरों की जान बचाता है और प्रजातिवाद को बंद करने में मदद करता है। न केवल वीगन खाद्य पदार्थों का चयन करके, बल्कि जानवरों के सर्कस का बहिष्कार करके, जानवरों पर परीक्षण किए गए व्यक्तिगत देखभाल उत्पादों की खरीद न करके और जानवरों के शोषण के अन्य सभी रूपों को खारिज करके आप पशुओं का शोषण करने की इस हानिकारक अवधारणा को समाप्त करने में मदद कर सकते हैं।
हाल ही में, Joaquin Phoenix ने PETA अमेरिका के ऊन के खिलाफ प्रदर्शित किए गए एक बड़े विज्ञापन अभियान में वीगन सूट पहंकार यह संदेश दिया था कि “मुझे क्रूरता नहीं भाती”। PETA के साथ जुड़कर वो अमेरिकी मशहूर हस्तियों की उस लंबी सूची में शामिल हो गए हैं जो जानवरों के प्रति दयालुता को बढ़ावा देते हैं जैसे माइकल कीटन, वुडी हैरेलसन, नताली पोर्टमैन, एडी फाल्को, रिचर्ड लिंकलेटर, और एलिसिया सिल्वरस्टोन सहित ।