PETA इंडिया का नया बिलबोर्ड अभियान लोगों से अनुरोध करता है की पशुओं के खिलाफ भेदभाद एवं शोषण को समाप्त करें।
शाकाहारी जागरूकता माह (अक्टूबर) के तहत PETA इंडिया ने देश के बड़े-बड़े शहर जिसमे चेन्नई, हेदरबाद, कोलकाता व अन्य मुख्य शहरों में बड़े बड़े विज्ञापन बोर्ड जिस पर मुर्गा, बकरी एवं गाय की तस्वीर बनी है के माध्यम से लोगों को संदेश दिया है की पशुओं के शोषण को समाप्त किया जाए। राष्ट्रीय स्तर पर चलायी गयी जागरूकता मुहीम यह संदेश देती है कि उनमे असाधारण प्रतिभाएं, क्षमताएं व बुद्धिमानी होने के बावजूद पशुओं की समस्त प्रजातियाँ मनुष्य के अधीन हैं व मनुष्य को उनका शोषण करने का अधिकार है।
सिर्फ मानव पूर्वाग्रह के चलते, अनेकों सामाजिक पशु प्रयोगशालाओं में कैद हैं, करोड़ो मुर्गे, बकरियाँ एवं अन्य पशुओं को प्रतिवर्ष कत्लखानों में मौत के घाट उतार दिया जाता है। गायों एवं भैंसों को अत्यधिक संख्या में ट्रकों में लादकर परिवहन कर मरने के लिए कत्लखानों में भेजा जाता है ताकि उनकी खाल से जूते व अन्य सामग्री बनाई जा सके। सर्कस में करतब दिखने हेतु अनेकों हाथियों के साथ क्रूरता की जाती है।
यदि आप अभी तक वीगन नहीं बने हैं तो कृपया अपनी मुफ्त वीगन स्टार्टर किट का ऑर्डर करें।