PETA इंडिया के नए विज्ञापन में भारतीय ओलम्पियन एथलीट दुति चंद: जानवरों का सम्मान करने में गर्व करें
भारतीय ओलम्पियन एथलीट दुति चंद, अंतराष्ट्रीय पशु अधिकार दिवस (10 दिसम्बर) के अवसर पर धावक की वेषभूषा पहने, बचाव कर लाये गए कुत्ते “मिशका” के साथ PETA के एक नए विज्ञापन में नजर आयी। दुति चंद LGBTQ+कम्यूनिटी की सदस्य भी हैं। इस विज्ञापन को फोटोग्राफर अखिल रंजन के द्वारा शूट किया गया जबकि मेकअप एवं हेयर स्टाइल सुनन्दा माथुर ने किया। “मिशका” को एनिमल वेलफेयर ट्रस्ट एकमरा का साथ मिला।
“बेघर घूमने वाले जानवरों का जीवन कष्टभरा होता है इसलिए अगर हम कभी भी उनको संकट में देखें या उन पर क्रूरता होते देखें तो उसका विरोध करें। PETA इंडिया के मेरे सभी दोस्त एवं मैं स्वयं आप सभी से अनुरोध करती हूँ की पशुओं के साथ दयालुता और सम्मान भरा व्यवहार करें ठीक वैसा व्यवहार जैसा हम सभी खुद के लिए चाहते हैं।“ – दुति चंद
पूरे भारत वर्ष में, सड़कों पर रहने वाले हजारों जानवरों का जीवन कठिन होता है, वह भूखे प्यासे रहते हैं, वाहनों की चपेट में आकार घायल हो जाते हैं या मर जाते हैं, लोगों की क्रूरता का शिकार होते हैं व जख्मों एवं चोटों से पीड़ित होते हैं। किसी ब्रीडर अथवा पशु बिक्री केंद्र से कुत्ते एवं बिल्लियां खरीदने से बेघर घूमने वाले पशुओं को बढ़ाता है, यही कारण है कि PETA इंडिया सभी से अनुरोध करता है की या तो आश्रय ग्रहों या फिर बेघर जानवरों को ही गोद लें। हम सभी से यह भी अनुरोध करते हैं की अपने घरेलू पशु की नसबंदी करवाएँ ताकि बेघर-जानवरों की आबादी को कम करने में मदद मिल सके तथा बेघर घूम रहे कुत्तों और बिल्लियों को अच्छा घर मिलने की संभावना भी बढ़ सके।
दुति चंद भी उन मशहूर हस्तियों की सूची में शामिल हो गयी हैं जिन्होंने PETA इंडिया के साथ मिलकर जानवरों के प्रति करुणा एवं दयालुता के लिए लोगों से अनुरोध किया है व किसी न किसी रूप में पशुओं से संबन्धित मुद्दों पर आवाज उठाई है। इस सूची में विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, रोहित शर्मा, आलिया भट्ट, शिखर धवन, जॉन अब्राहम, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनम कपूर और सानिया मिर्ज़ा शामिल हैं।
PETA इंडिया प्रजातिवाद का विरोध करता है, जो मानव-वर्चस्ववादी दृष्टिकोण का परिचायक है। संकट में फसे पशुओं की मदद या पशुओं पर क्रूरता की घटनाओं की रिपोर्ट करने के लिए, कृपया +91 9820122602 पर हमारी आपातकालीन हेल्पलाइन पर कॉल करें।
संकट में फसे पशुओं की मदद करें