क्या आप किसी कुत्ते को गोद लेना चाहते हैं ? तो फिर PETA इंडिया से लीजिये।

Posted on by PETA

यदि आप किसी कुत्ते को गोद लेकर उसे अपने परिवार का हिस्सा बनाना चाहते हैं व उसकी देखभाल तथा रखरखाव की ज़िम्मेदारी हेतु तैयार हैं तो PETA इंडिया के पास दो प्यारे कुत्ते हैं जिन्हें एक प्यार करने वाले घर और परिवार की तलाश है।

हिरनी

जब PETA इंडिया के कर्मचारियों जब हिरनी से पहली बार मिले थे, तो वह सूजन से पीड़ित थी और दर्द से कराह रही थी। हमारे कार्यकर्ता उसे एक पशु चिकित्सक के पास ले गया और उसका इलाज करवाया। कुछ ही दिनों की देखभाल के उपरांत वह ठीक हो गई और अब वह मुंबई में अपने लिए एक प्यारे से घर की तलाश में है। महज़ चार माह की उम्र की इस चमकीली काली त्वचा एवं सफ़ेद पंजो वाले प्यारे कुत्ते का टीकाकरण भी हो चुका है। वह अब 100% स्वस्थ और तंदरुस्त है। क्या आप उसे अपनाना चाहेंगे ? हम उसकी नसबंदी करवा के देंगे या अगर आप करवाएँगे तो उसके खर्च का वहन हम करेंगे।

पिंटो

इस प्यारे से 6 साल के नर कुत्ते को पिछले हफ्ते ही मुंबई की सड़क से निकट एक कचरे के ढ़ेर में मिला था। वह भूखा था और उसे आश्रय, देखभाल और प्रेम की सख्त जरूरत थी। PETA इंडिया का राहत दल इसे अपने कार्यालय में ले आया व कुछ ही दिन की देखभाल व असीम प्यार से यह नन्हा नटखट हम सबके साथ घुल मिल गया लेकिन अब उसे अपने लिए एक घर की तलाश है। वह आकर्षक भूरे रंग वाला एक प्यारा, वफादार, सुंदर पोमेरेनियन प्रजाति का कुत्ता है। उसकी नसबंदी और प्रारंभिक टीकाकरण किया जा चुका है।

अगर मुंबई का कोई परिवार “हिरनी” या “पिंटो” को गोद लेना चाहता है तो कृपया [email protected] पर ई-मेल से संपर्क करें।

*****

हम आशा करते हैं कि हर कोई व्यक्ति PETA इंडिया के प्रतिज्ञापत्र पर हस्ताक्षर करके यह संकल्प लेगा जब कभी भी वो किसी पशु को अपने परिवार का हिस्सा बनाना चाहेंगे वो किसी बेघर पशु को गोद लेंगे, ना की उसे किसी ब्रीडर अथवा दुकान से खरीदेंगे।