अभिनेता गौरव गेरा एवं रोहित गुज्जर द्वारा रेसक्यू किया गया तोता अब आसमान में आज़ाद उड़ रहा है
लगभग 2 महीने पहले तोतू गेरा नामक एक छोटे से तोते को एक कौवे ने घायल कर दिया था जिसे टीवी अभिनेता गौरव गेरा ने बचाया था व PETA इंडिया को कैलोट एनिमल ट्रस्ट में पुनर्वास हेतु सौंप दिया था। 2 माह की देखभाल के बाद अब तोतू स्वस्थ है व उसे वापिस अपने आशियाने यानि खुले आसमान में आज़ाद उड़ने के लिए छोड़ दिया गया है।
गेरा व अभिनेता गुज्जर ने PETA इंडिया से हीरो टू एनिमल्स अवार्ड मिलने पर इंस्टाग्राम पर PETA इंडिया का धन्यवाद अदा किया है:
उन्होने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पसंदीदा बिल्ली मौसी के किरदार में रेसक्यू का एक वीडियो भी अपलोड किया था जिसमे अपने फैंस को संदेश दिया था कि पक्षी पिंजरों में कैद रखने के लिए नहीं हैं। फिल्मस्टार शिल्पा शेट्टी ने भी उनके इस वीडियो पर कमेन्ट करके इस मामले पर अपना समर्थन दिया था।
प्रकृति में पक्षी अनेकों सामाजिक गतिविधियों में भाग लेते हैं जैसे रेत स्नान, छुपन छुपायी, नृत्य करना, अपने बच्चों के लिए घोंसले बनाना व अपने साथियों को भी घोंसले बनाने में मदद करना व अपने बच्चों की देखभाल करना। हालांकि जब उनको पिंजरों में बंद कर दिया जाता है तो वह सहम जाते हैं व तनाव में आ जाते हैं जिसके चलते वह स्वयं को भी चोंच मर मर कर घायल कर लेते हैं। यह पक्षी उड़ ना जाएँ इसलिए कुछ शिकारी इन पक्षियों के पंक भी कुतर देते है हालांकि पक्षियों के लिए उड़ना उतना ही स्वाभाविक व जरूरी होता है जितना जितना मनुष्यों के लिए चलना। शिकारी इन पक्षियों को उनके प्रकृतिक निवास से जाल में फसाकर पिंजरों में कैद कर लेते हैं फिर छोटे बॉक्स में भरकर परिवहन करते हैं। भूखे प्यासे और तनावग्रस्त रहने पर सफर के दौरान अनेकों पक्षियों के पंख व हड्डियाँ टूट जाती हैं व मर जाते हैं।