इस साल भी आप “हग अ वीगन’ (वीगन व्यक्ति को गले लगाना) दिवस मना सकते हैं
क्या आप वीगन हैं ? तो खुद को झप्पी दीजिये क्यूंकि सामाजिक दूरी और खुद की सुरक्षा जरूरी है।
इस वर्ष 25 सितम्बर को “हग अ वीगन’ दिवस है लेकिन हम जानते हैं की हम सबको सामाजिक दूरी जैसे नियमों का पालन भी करना है। इसलिए PETA यूथ ने वीगन लोगों के प्रति अपना प्यार दर्शाने के लिए एक बेहतरीन उपाय निकाला है।
यदि आप वीगन हैं तो स्वयं को अपनी बाहों में भरते हुए व खुद को झप्पी देते हुए का एक बूमरेंग वीडियो बनाए। यह इस तरह से बनाया जा सकता है या फिर आप इसे और भी किसी रचनात्मक तरीके से बना सकते हैं जैसे वीगन लोगो या संदेश लिखी टी-शर्ट पहनकर, हाथ में स्लोगन पकड़कर या किसी भी अन्य मज़ेदार व अनोखे अंदाज में वीडियो संदेश रिकॉर्ड करें कि की आप जानवरों की परवाह करते हैं इसलिए वीगन जीवनशैली जीते हैं।
PETA यूथ सभी से अनुरोध करता है कि वो ‘हग अ वीगन’ दिवस को मानते हुए जब भी अपने वीडियो इंस्टाग्राम पर उपलोड करें तो @PETAIndia को जरूर टैग करें क्यूंकि हो सकता है कि हम आपके वीडिओस को अपने पेज़ पर पोस्ट कर दें। वीडियो उपलोड करते समय #HugAVeganDay एवं #VirtualHugs को भी टैग करें। अपनी पोस्ट में अपने किसी वीगन दोस्त को नामांकित करें जिसे आप झप्पी देना चाहते है ओर देखें शायद वो भी बदले में आपको ही झप्पी देने के लिए नामांकित करता है नहीं ?