आगामी 29 अक्टूबर को PETA इंडिया द्वारा आयोजित ‘वर्ल्ड स्ट्रोक डे’ (विश्व आघात दिवस) वेबिनार में शिरकत करें
आजकल ज़्यादातर लोग सेहत को लेकर बहुत सजग हो गए है। अपनी सेहत का ध्यान रखना एक बहुत अच्छी आदत है और इसीलिए PETA इंडिया आपको हमारे आगामी वेबिनर के लिए आमंत्रित करता है जिसमें पेड़-पौधों से मिलने वाले भोजन द्वारा स्ट्रोक से बचाव पर चर्चा की जाएगी।
अचानक होने वाले आघात मृत्यु व अपंगता का एक बड़ा कारण है। ‘वर्ल्ड स्ट्रोक डे’ (विश्व आघात दिवस)पर PETA इंडिया द्वारा भारतीय समयानुसार 29 अक्तूबर को शाम 6:30 बजे से 7:15 तक आयोजित एक विशेष वेबिनार में शिरकत करें, इस कार्यक्रम को Kickstart India कार्यक्रम के विशेषज्ञ डॉ. जीशान अली जी द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। Kickstart India “फ़िज़ीशियन कमेटी फॉर रिस्पाँसिबल मेडीसिन” की एक पहल है, जो कि हृदय रोग और पोषण के क्षेत्र में कार्य करने वाला एक विशिष्ट समूह है।
हृदय रोग निवारण और स्ट्रोक के ख़तरे से बचने के लिए पेड़-पोधों से मिलने वाले खाद्य पदार्थों की जानकारी बहुत ज़रूरी है। शोध से पता चला है कि सैचुरेटेड फैट और कॉलेस्ट्रॉल युक्त मास, अंडों और डेयरी पदार्थों की जगह फल, सब्जियों, दालों और पेड़-पोधों से मिलने वाले अन्य खाद्य पदार्थों का सेवन करने से स्ट्रोक के दो प्रमुख कारकों- ब्लड प्रैशर और कॉलेस्ट्रॉल को नियंत्रित किया जा सकता है। यहाँ तक कि पेड़-पोधों से मिलने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करके बंद धमनियों को खोला जा सकता है और कैंसर, मधुमेह या मोटापे के ख़तरे को भी बहुत कम किया जा सकता है। यह पुराने चले आ रहे हृदय रोग के विकास को 40% और उच्च रक्तचाप को 34% तक कम कर सकता है।
कुछ समय पहले ‘स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय’ ने मांस, अंडे और जानवरों से प्राप्त होने वाले अन्य खाद्य पदार्थों के खिलाफ़ twitter पर एक ऐडवाइज़री भी जारी की थी।
आज ही PETA इंडिया द्वारा आयोजित होने वाले वेबिनार के लिए पंजीकरण करें और डॉ जीशान अली से अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने व उसकी रक्षा करने के सही तरीके जानें।