इस दिवाली को जानवरों के लिए भी यादगार बनाएँ
जैसे-जैसे दिवाली नजदीक आती है तो हमारे विचारों में दीपक, उत्सव की मिठाइयाँ, अंधकार पर प्रकाश की विजय और नई शुरुआत जैसी बातें आने लगती हैं। हालांकि, आतिशबाजी का शोर जानवरों को भयभीत करता है, वह घबरा जाते हैं और कभी-कभी इस शोर शराबे से बचने की कोशिश करते हुए अपने घरों या क्षेत्रों से दूर भी भाग जाते हैं।
PETA इंडिया की इमरजेंसी रिस्पांस टीम साल के हर दिन और दिन के हर वक्त कॉल पर जानवरों से संबन्धित समस्याओं के निदान पर व्यस्त रहती है। हमारे आपातकालीन कार्यकर्ता दिवाली के दौरान , आतिशबाजी के शोर से घबराए हुए जानवरों या अन्य तरह के संकटों में फसे जानवरों से संबन्धित शिकायतों का जवाब भी देते हैं। कुछ जानवर भाग्यशाली होते है जिन्हें हम स्वयं मौके पर पहुँच कर बचा पाते है व बिछड़े हुए अभिभावकों से मिलवा देते हैं लेकिन लेकिन बहुत से अन्य जानवर व वन्यजीव उतने भाग्यशाली नहीं होते और वो मौत तक के शिकार हो जाते हैं।
दीवाली पर जानवर भी सुरक्षित रहें इसके लिए यहाँ कुछ सुझाव दिए गए हैं:
- आतिशबाजी के दौरान बिल्लियों और कुत्तों को घर के अंदर रखें, और यदि संभव हो, तो उनके साथ रहें।
- खिड़कियां और पर्दे बंद करें, और बाहर का शोर अंदर ना सुनाई दे उसके लिए रेडियो या टीवी चालू करें।
- सुनिश्चित करें कि आपका घरेलू जानवर पर कोई न कोई पहचान टैग लगा हुआ है जिससे उसकी पहचान की जा सकती है।
- लोगों को जानवरों पर पटाखे फेंकने से रोकने की कोशिश करें। अपनी बिल्डिंग के सुरक्षा गार्ड से पूछें कि जो कोई भी पटाखों को कुत्तों या अन्य जानवरों पर फेंकें या उनकी पूंछ में बांधे तो वो उसको मना करें। संभव हो तो पुलिस में इसकी शिकायत भी करें।
- जब भी संभव हो, लोगों को प्रेरित करें की वो तेज आवाज करने वाले पटाखे ना फोड़े क्यूंकि इन्सानों की अपेक्षा जानवरों में सुनने की शक्ति कहीं अधिक व बहुत संवेदनशील होती है।
- घर से बिछुड़ गए जानवरों पर नज़र रखें और उनके कॉलर और टैग की मदद से उनके अभिभावकों से मिलवाने में मदद करें। जब तक कि उनका घर न मिल जाए आप कृपया इन जानवरों को अपने स्थानीय पशु आश्रय में ले जाएं व हर संभव देखभाल करें ।
- कानों में तेज़ आवाज करने वाले खतरनाक पटाखों की बजाए अपने घर को फूलों, दीयों या अन्य सजावटी सामाग्री से रोशन करें जो सभी के अनुकूल हैं।
अन्य तरीकों से जानवरों की मदद करने के लिए इस आकर्षक कार्ड को अपने परिजनों और दोस्तों को भेजें:
दिवाली ई-कार्ड भेजें क्रूरता मुक्त उफरों के साथ दिवाली मनाएं