Urban Platter, Epigamia और Veggie Champ ने जीता PETA इंडिया का ‘वीगन फूड अवार्ड’

Posted on by PETA

ऐसी वैश्विक महामारी जिसका स्रोत संभवतः जानवरों की मंडी से आया है और जिसके कारण पूरी दुनिया का ध्यान शाकाहारी भोजन की तरफ बढ़ रहा है; पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) इंडिया ने 2020 के वीगन फूड अवार्ड्स का आयोजन कर बाज़ार में उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ वीगन व्यंजन प्रदान करने वाले संस्थानों को पुरुरस्कृत किया है ।

इस साल के अवार्ड्स की 12 श्रेणियाँ और उनके विजेता निम्नलिखित हैं:

काजू, बादाम, और अखरोट से बने पनीर के इस विकल्प में सोया या डेयरी उत्पादों का प्रयोग नही  होता है। यह स्वाद, सुगंध और बनावट में डेयरी आधारित पनीर जैसा ही होता है।

veganeer

यह नरम, मलाईदार चीज़, पिज्जा या सैंडविच पर आसानी से पिघल जाती है। यह खाने में बेहद स्वादिष्ट लगती है और इसे वीगन चीज़ के अन्य विकल्पों जैसे ‘चेडर’ के साथ भी मिलाया जा सकता है।

best vegan cheese award

मेवे से बना यह स्वादिष्ट वीगन “Ironman” लड्डू पूरी तरह से चीनी रहित होता है और आयरन से भरपूर होने के कारण इसे कसरत करने के बाद या भोजन से पहले लगी भूख को तुरंत मिटाने के लिए खाया जा सकता है। इस लड्डू को परिजनों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें उपहार स्वरूप भी दिया जा सकता है। इस लड्डू को खाने से आपकी सेहत को कोई खतरा नहीं है क्योंकि इसकी मीठास चीनी से नहीं बल्कि खजूर से आती है।

best vegan laddoo

यह कैफ़े बर्गर और पिज्जा सहित कई वैश्विक व्यंजनों के साथ एक अनेकों स्वादिष्ट वीगन भोजन के विकल्प प्रदान करता है।

best vegan cafe ahimsa

यह फैट और ताड़ के तेल से मुक्त है। इसका प्रयोग बर्गर पर या फ्राइज़, चिप्स और वेजीज़ के साथ डिप के रूप में किया जा सकता है।

best vegan spread

यह स्वादिष्ट हेज़लनट वीगन आइसक्रीम घर पर बने काजू के दूध, वीगन मलाई, जैविक गन्ने की चीनी, कैरब सीड पाउडर और एक विशेष सामग्री के साथ मिलकर तैयार की जाती है।

best vegan ice cream

यह पौष्टिक पेय उन सभी के लिए तैयार किया गया है जो अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग हैं और सब्जियों से मिलने वाले प्रोटीन को अधिक मात्रा में ग्रहण करना चाहते हैं।

best vegan milk

कई भारतीय वीगन लोग दही से बनी इस पारंपरिक मलाईदार मिठाई की मिठास को तरसते हैं। सोयखंड (वीगन श्रीखंड) डेयरी के प्रयोग के बिना बिल्कुल ऐसा ही स्वाद प्रदान करता है।

best vegan shrikhand 2020

Epigamia के पेड़- पौधों से मिलने वाले पदार्थों से निर्मित दही के विकल्प ‘प्रोबायोटिक्स’ से भरपूर होने हैं।

best vegan yogurt

  • सर्वश्रेष्ठ वीगन केक: The Cinnamon Kitchen’s का अमरन्त, बादाम और काजू बटरक्रीम से निर्मित “डार्क चॉकलेट केक”
  • इस वीगन केक के निर्माण के लिए अमरन्त का आटा, बादाम का आटा, वीगन डार्क चॉकलेट, कच्चा कोको पाउडर, मेपल सिरप, जैतून का तेल, अखरोट का दूध, काजू, नारियल का तेल, समुद्री नमक और कॉफी के साथ काजू और बटरक्रीम की स्वादिष्ट फ्रॉस्टिंग का प्रयोग किया जाता हैं।

इस स्वादिष्ट और रसदार ‘नकली बतख’ (Mock duck) को तंदूर में सेका जा सकता है या तल कर किसी भी अन्य व्यंजन में शामिल किया जा सकता है।

best vegan meat 2020

रिचा हिंगले एक पुरस्कार विजेता व्यंजन- विधि निर्माता, ब्लॉगर और फोटोग्राफर है एवं इंस्टाग्राम पर इनके 300,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। इनकी व्यंजन विधि की पहली किताब का नाम “Vegan Richa’s Indian Kitchen ” है, जिसमें कई आसान और स्वादिष्ट वीगन व्यंजन विकल्प हैं एवं यह Amazon पर बेस्टसेलर है। इनकी अन्य किताब Vegan Richa’s Everyday Kitchen” भी  काफी लोकप्रिय है।

best vegan influenzer 2020

जिंदा जानवरों के बाज़ारों की ही तरह “फ़ैक्टरी फार्मों” को भी स्वाइन फ्लू, बर्ड फ्लू, SARS, और अन्य बीमारियों से जोड़ कर देखा जाता है। खाद्य-पदार्थों हेतु पाले जा रहे जानवरों के लिए ज़्यादा जगह, भोजन, ऊर्जा, और पानी की ज़रूरत भी होती है। इसके अलावा पशु कृषि जलवायु परिवर्तन का भी एक बड़ा कारण है। वीगन बनने वाला प्रत्येक व्यक्ति हर साल लगभग 200 जानवरों को भयानक पीड़ा और दर्दनाक मौत से तो बचाता ही है, वह अपने लिए भी हृदयरोग, आघात, मधुमेह, कैंसर और मोटापा जैसी बीमारियों के ख़तरे को कम करता है।

मुंह में पानी ला देने वाले कुछ स्वादिष्ट वीगन व्यंजन