PETA इंडिया एवं Project CLAW साथ मिलकर बच्चों को जानवरों के प्रति करुणामयी बनाएँगे
दोस्तों, एक अच्छी ख़बर है!
PETA इंडिया ने Project CLAW (Compassion Links All Worlds) के साथ मिलकर, 18 वर्ष से बड़ी आयु के स्वयं सेवकों के एक नेटवर्क का गठन करने का निर्णय लिया है, जिनके द्वारा लगभग 8 से 12 साल के बच्चों को PETA इंडिया का “दयालु नागरिक- मानवीय शिक्षा कार्यक्रम’ पढ़ाया जाएगा। वर्तमान महामारी के दौर में, PETA इंडिया द्वारा “दयालु नागरिक कार्यक्रम” (Compassionate Citizen) का ऑनलाइन प्रारूप बनाया गया है ताकि स्वयं सेवकों द्वारा Zoom और Google Meet के माध्यम से ऑनलाइन कार्यशालाओं का आयोजन करके बच्चों को इस कार्यक्रम से लाभान्वित किया जा सके।
आइये जानें बच्चों को ‘दयालु नागरिक’ कार्यक्रम क्यों पढ़ाया जाना चाहिए। ज़्यादातर बच्चें जानवरों के प्रति प्राकृतिक रूप से करुणामयी और संवेदनशील होते हैं लेकिन समय के साथ वह समाज से जानवरों पर क्रूरता करना सीख जाते हैं और असंवेदनशील बन जाते हैं। दूसरी प्रजातियों के प्रति अनादर, मानवों के प्रति भी असंवेदनशीलता और क्रूरता का रूप ले सकता है। मनोवैज्ञानिकों, समाजशास्त्रियों और कानून-प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा यह विशेष रूप से प्रलेखित किया गया है कि अक्सर जानवरों के खिलाफ हिंसक व्यवहार करने वाले कई बच्चे आगे चलकर मनुष्यों के प्रति भी हिंसा करते हैं। ‘दयालु नागरिक कार्यक्रम’ 8 से 12 साल के बच्चों के अंदर जानवरों के प्रति सहानुभूति को प्रोत्साहित करता है। मानवीय शिक्षा के माध्यम से, हम ऐसा भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं जिसमें जानवरों, मनुष्यों, और पर्यावरण; तीनों के साथ करुणामय और सम्मानजनक व्यवहार किया जाए।
भारतीय पशु कल्याण बोर्ड और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से समर्थन प्राप्त ‘दयालु नागरिक कार्यक्रम’ के अंतर्गत शिक्षकों के लिए एक चरणबद्ध मार्गदर्शिका तैयार की गई है। इसमें कई अद्भुत जानवरों के वीडियो फुटेज , छात्रों के लिए वर्कशीट, जानवरों की प्रेरणादायक कहानियों, और आसान उदाहरण भी शामिल हैं जिनकी मदद से बच्चों को यह समझाने में मदद मिलती है कि जानवर भी मनुष्यों की तरह ही जीवित प्राणी हैं और उन्हें भी सुरक्षा का हक है।
Project CLAW अनुष्का शाह और फ्रेया ईरानी द्वारा स्थापित किया गया है। ये दोनों मुंबई में कानून की छात्राएं हैं।
Compassionate Citizen प्रोग्राम के बारे में और अधिक यहाँ जानें।
दयालु नागरिक कार्यक्रम क्या है