जॉन अब्राहम, Mariah Carey, Dolly Parton, Joaquin Phoenix और कई अन्य नामी हस्तियों ने PETA US की 40वीं सालगिरह के ‘ऑनलाइन उत्सव’ में शिरकत की
PETA US ने शनिवार को अपनी 40वीं सालगिरह का ‘ऑनलाइन उत्सव’ मनाया जिसमें कई नामी हस्तियों ने शिरकत की। इस उत्सव में PETA US की जानवरों के अधिकारों के संबंध में हांसिल की गयी कई उपलब्धियों का जश्न मनाया गया और उनमें अपना योगदान देने वाली नामी हस्तियों को पुरस्कृत भी किया गया। PETA US के इस उत्सव को स्कॉटलैंड से Alan Cumming और न्यूयॉर्क से Edie Falco द्वारा संचालित किया गया और इसमें “Godfather of Punk” कहे जाने वाले Iggy Pop, रैपर और निर्माता Jermaine Dupri, Emmy Award विजेता Lily Tomlin, अभिनेता और गायक Kat Graham सहित कई अन्य सितारों को PETA के ‘Humanitarian Awards’ से नवाज़ा गया।
इस आयोजन में भाग लेने वाले अन्य सितारों में John Abraham, Sir Paul McCartney, Mariah Carey, Dolly Parton, Patrick Mahomes, Gillian Anderson, Alec Baldwin, Anjelica Huston, James Cromwell, Casey Affleck, Chrissie Hynde, Belinda Carlisle, Bill Maher, Pamela Anderson, Jackie Chan, Tim Gunn, Jillian Michaels, Kate del Castillo, George Lopez और Vivien Lyra Blair शामिल हैं। Jesse & Joy ने अपना बेहद लोकप्रिय गीत “Love” सीधे मेक्सिको से प्रस्तुत किया। इसके अलावा, Joaquin Phoenix और उनके परिवार ने ऊन उद्योग में जानवरों के साथ होने वाली हिंसा का पर्दाफाश करने वाले PETA US के एक निडर जांचकर्ता को “River Phoenix Activist Award” से पुरस्कृत किया।
वीगन भोजन के प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए रैपर Dupri को भी Humanitarian Award दिया गया। उन्हें यह पुरस्कार मारिया कैरी द्वारा दिया गया, जिसे उन्होंने US, अटलांटा स्थित अपने स्टूडियो से स्वीकार किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, “मैंने वीगन बनने का निर्णय स्वयं अपनी सेहत को ध्यान में रखकर लिया था लेकिन समय के साथ इसके अन्य कहीं ज़्यादा व्यापक व महत्वपूर्ण पहलू सामने आए ― चाहे वह जानवरों की सुरक्षा की बात हो, भोजन संबंधी सामाजिक न्याय की या फिर इस धरती के भविष्य की।“
US स्थित Tennessee की राजधानी Nashville में, Dolly Parton ने Lily Tomlin को इस पुरस्कार से नवाज़ा। ये दोनों ठीक 40 साल पहले क्लासिक फ़िल्म 9 to 5 में साथ नज़र आये थे। Tomlin ने PETA US के प्रचारों में काफ़ी महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसमे SeaWorld नामक समुद्री जानवरों के पार्क के विरोध की वीडियो का हिस्सा बनना सबसे प्रमुख है। इस वीडियो में वे Laugh-In के अपने मशहूर पात्र, Ernestine, के रूप में कहती हैं, “एक एक्टिविस्ट के रूप में मैं बहुत से मुद्दों पर अपने विचार सामने रखती हूँ, लेकिन जानवरों के लिए आवाज़ उठाने के मामले में, PETA सबसे आगे है।“
संगीतकार Iggy Pop ने अपने गीत “Free” को PETA US की एक वीडियो के लिए दान कर दिया जिसमें मेडिकल प्रयोगशालाओं में बंदरों के साथ होने वाले शोषण का पर्दाफाश किया गया है, और उन्हें अपने अभिन्न मित्र Hynde की तरफ से यह पुरस्कार दिया गया। उन्होंने कहा, “जब आप उम्र का एक निश्चित पड़ाव पार कर जाते हैं तो लोग आपको ‘Lifetime Awards’ देना शुरू कर देते हैं, जोकि काफ़ी अच्छा भी लगता है। हालांकि यह अवार्ड मेरे दिल के बहुत करीब है; इससे साबित होता है की PETA की जानवरों के शोषण के खिलाफ़ मुहिम में मेरा भी कुछ योगदान है। इस नेक पहल के साथ जुड़ना मेरे लिए गर्व की बात है।”
अभिनेत्री Kat Graham को भी सम्मानित किया गया जिनका PETA US के साथ बनाया गया वीडियो सबको प्रजातिवाद के खिलाफ़ लड़ने के लिए प्रेरित करता है। प्रजातिवाद मनुष्य की वह वर्चस्ववादी सोच है जिसमे वह स्वयं को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ मानकर, अपने फ़ायदों के लिए दूसरी अन्य प्रजातियों के शोषण करने को और उनकी हत्या करने को सही मानता है। Graham ने यह सम्मान हाल ही में बचायी गई कुछ बकरियों के साथ एक पशु अभ्यारण्य में स्वीकार किया। उन्होंने कहा, “हम सब अपना स्वयं का उदाहरण प्रस्तुत करके इस दुनिया में अच्छे बदलाव ला सकते हैं, जो कि PETA काफ़ी सफलतापूर्वक करती आया है। मेरे साथ खड़े जानवरों की तरह ही दुनिया का कोई जानवर इंसानो का ‘वस्त्र’ नहीं है; कोई गाय इंसानो का ‘भोजन’ नहीं है; कोई चूहा प्रयोगशाला का उपकरण नहीं है। यह सभी प्राणी संवेदनशील हैं और इन्हें दर्द और खुशी का एहसास होता है। हमें (मनुष्यों को) कोई हक नहीं है की हम इन जानवरों को अपनी संपत्ति समझकर इन पर राज करें”
Bill Maher ने इस अवसर के लिए अपनी प्रसिद्ध सामाजिक मुद्दों पर प्रतिक्रिया देने वाली किताब, New Rules, पर आधारित “Listen to PETA” नाम से एक औऱ “New Rule” बनाया। इसके अलावा Anjelica Huston (एवं उनकी साथी बिल्लियों) ने Breaking the Chain नामक स्वनिर्मित डॉक्युमेंट्री दिखाई, जोकि PETA US के उन फ़ील्ड कार्यकर्ताओं से संबन्धित है जो US के वर्जीनिया और नॉर्थ कैरोलिना में “बैकयार्ड डॉग्स” की मदद करते हैं। इस समारोह का समापन पारंपरिक स्कॉटिश गीत “We’re No Awa’ Tae Bide Awa’” की एक पियानो-प्रस्तुति से किया गया।