‘Cinnamon Kitchen’ की CEO से ‘नि: शुल्क क्लास’ में मीठाइयाँ बनाना सीखें!
मीठाइयाँ किसी भी त्यौहार के उत्सव का अभिन्न हिस्सा होती हैं, फिर चाहे उत्सव कम लोगों के साथ बनाया जाए या ज़्यादा लोगों के साथ। इस प्यार भरे उत्सव के खुशनुमा माहौल में, किसी भी प्रकार से जानवरों का शोषण करना बहुत क्रूर है। इसलिए PETA इंडिया और Cinnamon Kitchen की शेफ एवं CEO प्रियाशा सलुजा सबको सिखाएंगे कि जानवरों को नुकसान दिए बिना स्वादिष्ट मीठाइयाँ को कैसे बनाया जा सकता है। हम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक निः शुल्क वीगन क्लास का आयोजन कर रहे है, जिसमें लोगों को स्वादिष्ट वीगन मीठाइयाँ बनाना सिखाया जाएगा।
प्रियाशा द्वारा Cinnamon Kitchen की स्थापना अपने शारीरिक संघर्षों का सामना करते हुए की गई थी और इसी बीच उन्होंने जाना कि “शुद्ध खाघ पदार्थों” का सेवन करके अपने शरीर में सकारात्मक बदलावों को कैसे लाया जा सकता है। उन्होंने इस उद्योग की शुरुआत एक इंस्टाग्राम पेज बना कर की थी जिसमें यह अपनी “शुद्ध भोजन और स्वस्थ्य जीवन” की यात्रा को लोगों के बीच साझा करती थी, लेकिन कुछ ही समय में यह यात्रा सफल होती चली गई जिसके परिणामस्वरूप आज इनकी मुंबई और दिल्ली में एक-एक बेकरी है।
प्रियाशा आपको ‘अंजीर के कपकेक’ और ‘अदरक की कुकीज़’ जैसे रोचक वीगन व्यंजन बनाना सिखाएंगी। आप इन व्यंजनों को बनाकर अपने परिवार के सदस्यों और मित्रों में उपहार स्वरूप बाँट भी सकते हैं, जिससे उनका त्यौहार और भी ख़ास बन जाएगा।
यह निः: शुल्क क्लास PETA इंडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिनाँक 21 दिसंबर को शाम 6 बजे लाइव प्रसारित की जाएगी। हम आशा करते है आप इसका आनंद जरूर लेंगे।