वीगन फ़ैशन की 10 बेहद रोमांचक उपलब्धियां जो आपको हैरान कर देंगी
रचनात्मकता और नवीनीकरण किस प्रकार मानव विकास को प्रभावित करती हैं एवं विभिन्न समस्याओं का हल ढूंढने में हमारी मदद करती हैं इस महत्वपूर्ण तथ्य पर जागरूकता लाने हेतु “संयुक्त राष्ट्र” ने “21 अप्रैल” को World Creativity and Innovation Day घोषित किया है । हर साल मनुष्यों द्वारा फ़ैशन उत्पादों के लिए लाखों जानवरों को मौत के घाट उतारा जाता है और इस ग्रह को नुकसान पहुंचाया जाता है जो कि एक बेहद ख़तरनाक समस्या है। लेकिन वर्तमान समय में, चमड़े और ऊन जैसे क्रूर फ़ैशन उत्पादों के कई प्रगतिशील, मानवीय और पर्यावरण-हितैशी विकल्प उपलब्ध हैं।
नीचे वीगन फ़ैशन की 10 बेहद रोमांचक प्रगतिशील खोजें दी गई हैं:
- नारियल से बनने वाला चमड़ा
Malai Biomaterials Design द्वारा अपशिष्ट नारियल पानी से निकलने वाले जैविक जीवाणु सेलूलोज़ का उपयोग करके एक गैर विषैले और सस्टेनेबल चमड़ा विकल्प की खोज की गई है। The Better India संस्थान द्वारा “Malai” को वर्ष 2020 की चौथी सर्वश्रेष्ठ प्रगतिशील खोज नामित किया गया था एवं इस ब्रांड ने लैक्मे फ़ैशन वीक 2020 का Circular Design Challenge भी जीता था। Malai को PETA इंडिया के वर्ष 2020 के सर्वश्रेष्ठ वीगन चमड़ा पुरस्कार से भी नवाज़ा गया था।
2. मंदिर के पुराने इवान सूखे फूलों से बना “Fleather” नामक चमड़ा
Kanpur Flowercycling Private Limited द्वारा निर्मित इस क्रूरता-मुक्त चमड़ा विकल्प का उत्पादन मंदिरों से निकलने वाले पुराने एवं सूख चुके फूलों से किया जाता है जिन्हें बेकार मानकर गंगा नदी में बहा दिया जाता था जो जल प्रदूषण का बड़ा कारण बनता था। इस Fleather द्वारा विभिन्न वस्त्रों का निर्माण किया जा सकता है और इसे PETA इंडिया द्वारा Best Innovation in Fashion पुरस्कार से भी नवाज़ा गया। Fleather अभी व्यावसायिक रूप से बाज़ार में उपलब्ध नहीं है लेकिन इस कंपनी ने तीन फ़ैशन ब्राण्डों के क़रार कर लिया है जो आगे चलकर इनसे निर्मित उत्पाद पेश करेंगे।
- वीगन ऊन
Faborg द्वारा उत्पादित पशु-अनुकूल WEGANOOL को कैलोट्रोपिस पौधों के प्रयोग से निर्मित किया जाता है, जो पूरे भारत में उगते हैं। इस निर्माण प्रक्रिया में बिल्कुल कूड़ा नहीं निकलता और यह पूर्ण रूप से पर्यावरण-अनुकूल है। PETA इंडिया ने फैबॉर्ग को वर्ष 2020 में सर्वश्रेष्ठ “वीगन वूल अवार्ड” दिया था।
- वीगन सिल्क
रेशम के कीड़ों को बचाने के लिए, Vegan Textile & Innovations ने Tencel और Cupro के मिश्रण से वीगन सिल्क का विकल्प तैयार किया और इस कंपनी ने PETA इंडिया के टेक्सटाइल अवार्ड में बेस्ट इनोवेशन का ख़िताब भी जीता। इस कंपनी द्वारा केले, अनानास, और नारियल के छिलकों का प्रयोग करके अन्य वीगन सिल्क विकल्प तैयार करने की योजनाओं पर भी कार्य जारी है।
- विदेशी चमड़ी के वीगन विकल्प
Bioleather चमड़े का एक क्रूरता-मुक्त विकल्प है जिसका निर्माण microbes से किया जाता है। यह प्राकृतिक रूप से रंगयुक्त, कार्बन-तटस्थ और बायोडिग्रेडेबल है। इस कंपनी द्वारा निकाली गयी चमड़े की नयी किस्म में मगरमच्छ की चमड़ी का एक वीगन विकल्प भी उपलब्ध है।
- मशरूम से निर्मित चमड़ा
Bolt Threads द्वारा निर्मित Mylo एक ऐसा रेन्युबल उत्पाद है जिसका निर्माण मशरूम की जड़ों से किया गया है । मशरूम के इस भाग को mycelium कहा जाता है और यह मुलायम और टिकाऊ होने के साथ-साथ पर्यावरण हेतु भी कम हानिकारक है।
View this post on Instagram
- Bio-Based Faux Fur
KOBA पूरे विश्व का पहला जैव आधारित प्रतीकात्मक फर है और इसका निर्माण ECOPEL द्वारा किया गया है। इसका निर्माण DuPont Sorona polymer homofilament के फाइबर से संयोग से किया गया है एवं यह एक बेहतरीन स्थायी विकल्प है जिससे पशुओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचता।
View this post on Instagram
- Vegan Down विकल्प
ख़ास बाहरी गतिविधियाँ हेतु कपड़े निर्मित करने वाले The North Face नामक ब्रांड को PETA US के Innovator for Animals Award से नवाज़ा गया था। इनको यह अवार्ड अपनी “ThermoBall” नामक विशेष तकनीक के लिए मिला जिसमें विशेष ठंडे मौसम हेतु कपड़ों का निर्माण किया जाता है। Save the Duck को भी PETA US द्वारा अपनी Plumtech नामक तकनीक हेतु इसी पुरस्कार से नवाज़ा गया जिसके अंतर्गत रिसाईकल पॉलियस्टर से सुंदर और टिकाऊ वीगन कपड़ों का निर्माण किया जाता है।
View this post on Instagram
- अनानास से बना चमड़ा
Ananas Anam’s supple द्वारा निर्मित “Piñatex” नामक वीगन चमड़े को अनानास के उन पत्तों के फ़ाइबर से बनाया जाता है जो अनानास की खेती के बाद बच जाते हैं। इस पदार्थ हेतु अलग से किसी संसाधन की आवश्यकता नहीं पड़ती और यह किसानों की आय का अतिरिक्त ज़रिया भी है।
View this post on Instagram
- कैक्टस के पौधे से निर्मित चमड़ा
डरिए मत यह आपको काटेगा नहीं! Adriano Di Marti नामक मेक्सिकन कंपनी द्वारा nopal cacti नामक बहुत कम पानी की आवश्यकता वाले और कार्बन डाइऑक्साइड सोखने वाले पौधे का प्रयोग करके Desserto नामक वीगन चमड़ा विकल्प तैयार किया गया है जो साफ़ और हवादार है। PETA US द्वारा इस प्रगतिशील कंपनी को Compassionate Business Award से नवाज़ा गया और इसका प्रदर्शन H&M के नए भविष्य उन्मुख कलेक्शन में भी किया गया।
जानवरों की चमड़ी से बने उत्पाद न इस्तेमाल करने का संकल्प लें।
View this post on Instagram