सनि लिओनि Bhamla Foundation और PETA इंडिया के नए अभियान का हिस्सा
बॉलीवुड अदाकारा सनि लिओनि और उनके संगीतकार पति डेनियल वेबर Bhamla Foundation एवं PETA इंडिया के संयुक्त अभियान के एक वीडियो में नज़र आएंगे। इस वीडियो में यह दंपति सड़कों पर संघर्ष कर रहे बेघर कुत्तों और बिल्लियों के प्रति दयालुता का आग्रह करेगा। इस वीडियो को 22 अप्रैल के दिन “अर्थ डे” के अवसर पर पहली बार प्रदर्शित किया गया और लोगों से इस महामारी के दौर में जानवरों की मदद करने का विशेष अनुरोध किया गया।
View this post on Instagram
सनि ने अपने सोशल मीडिया पेज़ पर लिखा, “इस अर्थ डे पर मैं Bhamla Foundation, डेनियल वेबर, PETA इंडिया और सहर भामला के साथ मिलकर आप सभी से कुत्ते एवं बिल्लियों के प्रति दयालुता दिखाने का आग्रह कर रही हूँ। यह जानवर भी मनुष्यों की तरह इस पृथ्वी के मूल निवासी हैं।“
वर्तमान में, पूरे देश में लाखों बेघर कुत्ते एवं बिल्लियाँ जीवन हेतु संघर्ष कर रहे हैं। वह दूसरों द्वारा फेंके गए बचे खुचे भोजन पर आश्रित रहते हैं, तेज़ वाहनों की चपेट में आने से चोटिल या मौत का शिकार होते हैं, हड्डियाँ टूट जाती हैं व उनके घाव में संक्रमण फ़ेल जाता है व अनगिनत बेघर जानवर हर रोज़ क्रूर लोगों की क्रूरता व शोषण का शिकार बनते हैं। आज पशु संरक्षण ग्रहों में अनगिनत जानवर एक प्यार भरे घर की प्रतीक्षा कर रहे हैं। PETA इंडिया द्वारा कुत्तों एवं बिल्लियों की नसबंदी और सड़कों या संरक्षण ग्रहों से जानवर गोद लेने पर ज़ोर दिया जाता है और हम साथी जानवरों की ख़रीदारी के सख़्त खिलाफ़ है। जब भी कोई व्यक्ति किसी ब्रीडर से कुत्ता या बिल्ली खरीदता है, तो सड़कों पर लावारिस घूम रहे या संरक्षण घर में गुज़ारा कर रहे किसी एक एक जानवर को उसका प्यारा घर मिलने का अवसर समाप्त हो जाता है। नसबंदी एक सामान्य एवं सस्ती प्रक्रिया है जिसके द्वारा गर्भावस्था को टाला जा सकता है और जीवित कुत्ते एवं बिल्लियों को बेहतर जीवन प्रदान किया जा सकता है। PETA इंडिया लॉकडाऊन के दौरान लोगों से बेघर जानवरों को भोजन एवं पानी प्रदान करके उनकी मदद करने का भी आग्रह करता है क्योंकि यह अपने भोजन हेतु केवल होटलों से निकलने वाले कूड़े पर आश्रित रहते हैं।