इस फ्रेंडशिप डे पर सामुदायिक जानवरों के दोस्त बनें

Posted on by PETA

“1 अगस्त ” फ्रेंडशिप डे है और इस दिन सामुदायिक जानवरों की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए उन्हें पीने के पानी का कटोरा देकर आप एक अलग अंदाज़ में “फ्रेंडशिप डे” मना सकते हैं। पानी हर जानवर की जरूरत हैं लेकिन स्वच्छ पेयजल का कोई स्रोत ना होने से अनेकों कुत्ते बिल्लियाँ सड़कों पर पानी के लिए भटकते रहते हैं। आप अपने घर के आसपास, सामुदायिक पार्क, सड़क के किनारे या फिर किसी भी ऐसे स्थान पर जहां सामुदायिक जानवर शरण लेते हैं, वहाँ स्वच्छ पानी से भरे पात्र रखकर उनकी एक जरूरत पूरी करके उनके सबसे अच्छे दोस्त की भूमिका निभा सकते हैं।

जानवरों को पानी देने की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट करें। दूसरों को प्रेरित करने के लिए 15 से 30 सेकेंड के एक छोटी Instagram रील बना कर अपने सोशल मीडिया पर डाले और PETA इंडिया को अवश्य टैग करें व #PETAYouth, #FriendshipDayChallenge, और #BeKindToAnimals जैसे हैश टैग का उपयोग करें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by OfficialPETAIndia (@petaindia)

आप अपने दोस्तों को टैग करके उन्हें भी ऐसा करने के लिए चुनौती दे सकते हैं।

हमें आशा है कि आप इस तरह की गतिविधियां साल के हर दिन करेंगे व औरों को भी प्रेरित करते रहेंगे। सोशल मीडिया पर हमारी यह फ्रेंडशिप डे प्रतियोगिता केवल 1 अगस्त के दिन के लिए ही है।