PETA इंडिया ने प्रधानमंत्री श्री मोदी जी से ‘गाँधी जयंती’ को ‘राष्ट्रीय मांस-मुक्त दिवस’ घोषित करने का अनुरोध किया
गाँधी जयंती से ठीक पहले, पीपल फार द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) इंडिया ने हमारे शाकाहारी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखकर उनसें महात्मा गाँधी जी के अहिंसावादी विचारों के सम्मान में उनकी जयंती यानि 2 अक्टूबर को ‘राष्ट्रीय मांस-मुक्त दिवस’ घोषित करने का अनुरोध किया है। इस पत्र में PETA इंडिया ने बताया कि शाकाहारी जीवनशैली अपनाना महात्मा गाँधी जी के लिए ‘नैतिक सिद्धांत’ का विषय था।
PETA इंडिया के CEO डॉ. मणिलाल वलियते के अनुसार, “हमारे देश के लोगों को गांधी जी की नैतिकता का पालन करने हेतु प्रेरित करने से बुद्धिमान एवं संवेदनशील जानवरों को गंदगी में कैद होने, उनके शिशुओं को उनसे जबरन दूर किए जाने और उन्हें उनके शारीरिक अंगों हेतु दी जाने वाली क्रूर संहार से बचाया जा सकेगा। भारतीय समाज पर गांधी जी के सकारात्मक प्रभाव को सम्मान देने हेतु शांतिपूर्ण शाकाहारी भोजन को बढ़ावा देने वाली परंपरा शुरू करना सबसे सटीक तरीका है।”
PETA इंडिया ने अपने पत्र में लिखा, मांस का त्याग करने से कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग, और मोटापे जैसी गंभीर बीमारियों के खतरे को कम किया जा सकता है; पर्यावरण संरक्षण एवं ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने में अपना योगदान दिया जा सकता है और भविष्य में महामारी के खतरे को भी कम किया जा सकता है। विभिन्न विशेषज्ञों की राय है कि कोविड-19 की शुरुआत जिंदा पशु मांस मंडियों से हुई और SARS, स्वाइन फ्लू और बर्ड फ्लू का कारण भी जानवरों को भोजन हेतु मारना या कैद करना है।
प्रधानमंत्री मोदी जी को ट्वीट करके हमारी अपील का समर्थन करें