रायपुर पुलिस ने कुत्ते को जलाने के मामले में FIR दर्ज़ की; अभियुक्तों की पहचान करने वाले को PETA इंडिया की तरफ से ₹50,000 इनाम की घोषणा
यह ख़बर मिलने के बाद कि रायपुर के शंकर रोड पर, एक कुत्ते को जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया, PETA इंडिया के मीत अशर और वंचना लबन नामक स्थानीय कार्यकर्ता ने रायपुर पुलिस के साथ मिलकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ़ FIR दर्ज़ कराई। PETA इंडिया इस घिनौने अपराध के दोषियों की गिरफ़्तारी एवं अपराध सिद्धि में सहायक किसी भी प्रकार की उपयुक्त जानकारी देने वाले व्यक्ति को ₹50,000 की इनामी राशि की घोषण की है।
इस अपराधी या अपराधियों के बारे मे जानकारी रखने वाला कोई भी व्यक्ति, PETA इंडिया की आपातकाल हेल्पलाइन +91 9820122602 या ई–मेल [email protected] पर संपर्क कर सकता है। अनुरोध करने पर सूचना देनेवाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
घरेलू हिंसा पीड़ितों पर किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि 60% महिलाओं ने माना कि उनके पार्टनर ने उनके कुत्तों या अन्य जानवरों को भी नुकसान पहुंचाया या मार दिया। “राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो” द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दहेज-संबंधी विवादों के चलते हर साल लगभग 8,000 महिलाओं को जलाकर मार दिया जाता है।
PETA इंडिया देश के ‘पशु क्रूरता निवारण अधिनियम’, 1960 को मजबूत करने के लिए लंबे समय से अभियान चला रहा है। यह कानून और इसके दंड प्रावधान बहुत पुराने और अप्रासंगिक है, जैसे इसके अंतर्गत पहली बार जानवरों पर अपराध का दोषी पाये जाने पर महज़ 50 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। PETA इंडिया ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजकर PCA अधिनियम, 1960 के अंतर्गत पशु क्रूरता के खिलाफ़ कठोर दंड प्रावधानों की सिफारिश करी है।
पशु क्रूरता के खिलाफ़ दंड प्रावधानों को मज़बूर कराने में हमारी सहायता करें