PETA इंडिया ने आग में फंसी 10 बिल्लियों की जान बचाने के लिए पुणे के दमकल कर्मियों को सम्मानित किया

Posted on by PETA

शुक्रवार की रात घोरपड़े पेठ में एक जलते हुए फ्लैट के अंदर फंसी 10 बिल्लियों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले दमकल कर्मियों का आभार प्रकट करने के लिए PETA इंडिया द्वारा पुणे सेंट्रल फायर स्टेशन के फायर ब्रिगेड को “हीरो टू एनिमल्स अवार्ड” से नवाज़ा गया।

यह सभी बिल्लियां शांति निवास सोसायटी में रहती थी, जहां आग लगी थी। फायर फाइटिंग ऑपरेशन के दौरान, फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया कि बिल्लियाँ उस फ्लैट के अंदर थीं, जहाँ से धुआं निकल रहा था। दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी बिल्लियों की जान बचाई। एशियन न्यूज इंटरनेशनल द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, लोगों को इस उपलब्धि के लिए दमकल कर्मियों का धन्यवाद प्रकट करते सुना जा सकता है।

PETA इंडिया द्वारा कुत्तों एवं बिल्लियों की नसबंदी और सड़कों या संरक्षण ग्रहों से जानवर गोद लेने पर ज़ोर दिया जाता है और हम साथी जानवरों की ख़रीदारी के सख़्त खिलाफ़ है। जब भी कोई व्यक्ति किसी ब्रीडर से कुत्ता या बिल्ली खरीदता है, तो सड़कों पर लावारिस घूम रहे या संरक्षण घर में गुज़ारा कर रहे किसी एक एक जानवर को उसका प्यारा घर मिलने का अवसर समाप्त हो जाता है। नसबंदी एक सामान्य एवं सस्ती प्रक्रिया है जिसके द्वारा गर्भावस्था को टाला जा सकता है और जीवित कुत्ते एवं बिल्लियों को बेहतर जीवन प्रदान किया जा सकता है।

 

किसी भी जानवर को पीड़ा में देख आपको यह कदम उठाने चाहिए