हॉलीवुड अभिनेत्री पामेला एंडरसन वैलेंटाइन डे के उपलक्ष्य में PETA इंडिया के ‘Vegans Make Better Lovers’ अभियान में नज़र आई
हॉलीवुड अभिनेता और Baywatch आइकॉन पामेला एंडरसन की जानवरों के प्रति दयालुता मुंबई के साथ-साथ बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद और कोलकाता जैसे शहरों में PETA इंडिया द्वारा वैलेंटाइन डे के उपलक्ष्य में लगाए गए बिलबोर्ड के ज़रिए प्रदर्शित हुई जिसमें वीगन जीवनशैली को सभी के लिए सबसे ‘सेक्सी’ और स्वस्थ्य जीवनशैली घोषित किया गया है।
शोधकर्ताओं ने पाया कि वीगन लोग मांसाहारियों की तुलना में अधिक दयालु होते हैं। मांस हमारे अंगों में जाने वाली धमनियों को बंद कर देता है, जो हृदय रोग और इरेक्टाइल डिसफंक्शन का प्रारंभिक संकेत होने के साथ-साथ जीवन के लिए बड़ा ख़तरा है। Washington, DC स्थित Physicians Committee for Responsible Medicine के अनुसार, “बंद धमनियों को कम वसा वाले, पेड़-पौधे पर आधारित आहार अपनाकर फिर से खोला जा सकता है। JAMA के एक अध्ययन में पाया गया कि कम संतृप्त वसा और कोलेस्ट्रॉल (पशु उत्पादों में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध) एवं अधिक फाइबर (केवल पेड़-पौधों पर आधारित खाद्य पदार्थों में पाए जाने वाले) का सेवन करके एक-तिहाई पुरुषों में सामान्य यौन क्रिया वापस आ गई। रक्त को पंप करने का सबसे अच्छा तरीका पेड़-पौधे पर आधारित आहार का सेवन है।” यह बेहद आश्चर्यजनक तथ्य है कि ख़ास शाकाहारियों एवं वीगन लोगों के लिए बनाए गए Veggly नामक एक डेटिंग ऐप द्वारा 5,000 व्यक्तियों पर किए गए एक सर्वेक्षण में 67% वीगन लोगों ने माना कि पशु-व्युत्पन्न खाद्य पदार्थों का सेवन करने से उन्होंने यौन प्रदर्शन और आनंद में उल्लेखनीय वृद्धि का अनुभव किया।
इसी के चलते PETA US ने अपने एक अध्ययन में पाया कि वीगन लोग अधिक दिलचस्प रोमांटिक पार्टनर बनते हैं और इसलिए अधिक से अधिक लोग वीगन जीवनशैली का चयन करके हर वर्ष लगभग 200 जानवरों की जान बचा रहे हैं। इन जानवरों में डेयरी फार्मों में पाले जाने वाली गायें भी शामिल हैं जिनके बछड़ों को जन्म के साथ ही अपनी माँ से अलग कर दिया जाता है, ताकि उनके हिस्से के दूध को मानव उपभोग के लिए बेचा जा सके।