सर पॉल मेकार्टनी ने Starbucks से वीगन दूध पर लगाए जाने वाले अधिशुल्क को हटाने का अनुरोध किया!
सर पॉल मेकार्टनी ने अमेरिका के सिएटल में अपने आगामी कॉन्सर्ट टूर से पहले, Starbucks से पेड़-पौधों से प्राप्त दूध पर लगाए जाने वाले अधिशुल्क को हटाने का अनुरोध किया। मेकार्टनी PETA के लंबे समय से सहयोगी रहे हैं एवं उन्होंने हाल ही में Starbucks के CEO केविन जॉनसन से 4 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने से पहले वीगन दूध पर लगाए जाने वाले अधिशुल्क को समाप्त कर जानवरों एवं इस ग्रह के लिए एक बिदाई उपहार छोड़ने का आग्रह किया। भारत में, स्टारबक्स सोया दूध के लिए अतिरिक्त शुल्क नहीं लेता है, लेकिन बादाम और जई के दूध के लिए अतिरिक्त शुल्क लेता है जबकि भारत में हर चार में से तीन व्यक्ति lactose intolerant है और दूध को सही से पचा नहीं पाता है।
पॉल मेकार्टनी ने कहा, “PETA के मेरे मित्र यह बेहतरीन अभियान चला रहे हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस ग्रह और पशु कल्याण के हित में आप यह दयालु नीति ज़रूर लागू करेंगे।“
डेयरी उद्योग में प्रयोग होने वाली गायों एवं भैसों को अपने बुढ़ापे में भी शांतिपूर्ण जीवन नसीब नहीं होता एवं उन्हें अंतिम समय तक शोषण का सामना करना पड़ता है। जब भी मनुष्य मांस, अंडे या डेयरी का सेवन करते हैं, वे सीधे तौर पर जानवरों को नुकसान पहुंचाते हैं। डेयरी उद्योग में प्रयोग किए जाने वाले जानवरों को हिंसक और पीड़ादायक प्रक्रिया से कृत्रिम ढंग से गर्भधारण कराया जाता है और पैदा होते ही नवजात बछड़ों को उनकी माताओं से अलग कर दिया जाता है जिससे उनके दूध को इंसानों के लिए चुराया जा सके। इन जानवरों को परिवाहित करते समय अक्सर ट्रकों को ठूस-ठूसकर भरा जाता है जिस कारण इन्हें भयानक डर का सामना करना पड़ता है। सूअर, मुर्गियां, भेड़, और अन्य जानवरों को उनके मांस, अंडे या स्राव के लिए पाला जाता है जिस कारण इनका अस्तित्व भयानक तौर पर क्षतिग्रस्त हो जाता है। हर वीगन प्रत्येक वर्ष लगभग 200 जानवरों को अत्यंत दुख और भयानक मौत से बचाता है।
सर पॉल जॉनसन बताते हैं कि विदेशों में कई श्रृंखलाएं (जिसमें Philz Coffee, Panera Bread, और Pret A Manger जैसे नाम शामिल हैं) बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के डेयरी मुक्त दूध प्रदान करती हैं और UK में स्टारबक्स ने हाल ही में अपना अधिशुल्क हटा दिया है। भारत में, जो लोग अपनी कॉफी या मिल्कशेक को आसानी से पचाना चाहते हैं, डेयरी फ़ार्मिंग में योगदान नहीं देना चाहते हैं और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, उन्हें अतिरिक्त भुगतान करने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए। Blue Tokai द्वारा Goodmylk का काजू-ओट दूध बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के प्रदान किया जाता है।
आज ही हमारी फ्री वीगन स्टार्टर किट ऑर्डर करें एवं वीगन जीवनशैली अपनाएँ!
आज ही हमारी फ्री वीगन स्टार्टर किट ऑर्डर करें!