PETA इंडिया ने अवैध रूप से रखे गए तोतों को बचाने के लिए चेंगलपट्टू वन विभाग को हीरो टू एनिमल अवार्ड से सम्मानित किया
चार तोतों की जिंदगी बचाने और इनकी बिक्री करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी करवाने में सहायता करने हेतु PETA इंडिया द्वारा चेंगलपट्टू वन विभाग को हीरो टू एनिमल्स अवार्ड दिया जा रहा है। यह अभियुक्त अवैध रूप से ऑनलाइन बिक्री के माध्यम से इन तोतों को ज्योतिषों को बेच रहे थे।
पक्षियों के इस अवैध व्यापार में, अनगिनत पक्षियों को उनके परिवारों से दूर कर दिया जाता है और उनको उस हर चीज़ से वंचित कर दिया जाता है जो प्राकृतिक रूप से उनके लिए महत्वपूर्ण है। इन पक्षियों को भारत के अवैध पक्षी व्यापार में “पालतू” या फर्जी “भाग्य बताने वाले” पक्षियों के रूप में बेचा जाता है। पक्षियों को अक्सर उनके घोंसलों से चुरा लिया जाता है, जबकि जाल बिछा कर पकड़े गए पक्षी जाल में फंसने से घबरा जाते हैं और वहाँ से बाहर निकलने के प्रयास में वह गंभीर रूप से घायल हो जाते है या मर सकते हैं। पकड़े गए पक्षियों को छोटे पिंजरों में पैक किया जाता है, और उनमें से अनुमानित 60% पक्षियों के पंख टूट जाते हैं, प्यास या अत्यधिक घबराहट से मर मर जाते हैं। जो जीवित रहते हैं वे एक अंधकारमय, कैद में एकाकी जीवन का सामना करते हैं और अक्सर कुपोषण, अकेलेपन, अवसाद और तनाव से पीड़ित रहते हैं।
Birds in cages experience a lifetime #lockdown. Driven mad from loneliness and frustration, caged birds often mutilate themselves: pic.twitter.com/6JyVPWMZ5v
— PETA India (@PetaIndia) March 23, 2022
जो लोग पक्षियों को कैद में रखते हैं PETA इंडिया उन सभी लोगों को यह सलाह देता है कि स्थानीय वन विभाग या पशु संरक्षण समूह के सहयोग से उक्त पक्षी को स्वतंत्र कर दें।
पक्षियों की कैद पर प्रतिबंध लगवाने में हमारी मदद करें