शिकायतों के बाद, पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने पांच खरगोश PETA इंडिया को पुनर्वास के लिए सौंपे
PETA इंडिया और स्थानीय स्वयंसेवक शशिकांत पुरोहित की कार्यवाही के बाद, पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने अपनी इच्छा से पाँच खरगोशों के समूह को PETA इंडिया को पुनर्वास के लिए सौंप दिया। हमारे द्वारा कांबली हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों की शिकायतों पर कार्रवाई की गयी थी जिनके अनुसार, एक शिशु बंदर बालकनी से गिरकर मर गया। PETA इंडिया को लिखे एक पत्र में, कांबली ने उल्लेख किया कि वह जानवरों की भलाई सुनिश्चित करने में असमर्थ थे और उन्हें फिर कभी नहीं रखने का वचन दिया। PETA इंडिया के पशुचिकित्सकों द्वारा इन पाँचों खरगोशों को अति आवश्यक चिकित्सकीय देखभाल प्रदान की जा रही हैं, जिसके बाद इन जानवरों को आजीवन एक अभयारण्य में विस्थापित किया जाएगा।
देश भर की पशु मंडियों में सभी प्रकार के जानवरों की बिक्री की जाती है और उन्हें बहुत ही अमानवीय परिस्थितियों में रखा जाता है। कुत्ते एवं बिल्ली के बच्चों को अक्सर अपनी गंदगी में बैठने के लिए मजबूर किया जाता है, बड़े पक्षियों को छोटे-छोटे पिंजरों में जबरन ठूस दिया जाता है, कछुओं एवं अन्य संरक्षित जानवरों को खुले आम बेचा जाता है, और मछलियों को बंजर एवं गंदे टैंकों में रखा जाता है। “वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972” के अंतर्गत स्वदेशी पक्षियों को पकड़ने एवं इनका व्यापार करने पर रोक है, और The Convention on International Trade in Endangered Species of Wild Fauna and Flora के अंतर्गत विदेशी पक्षियों के व्यापार को प्रतिबंधित किया गया है लेकिन इन प्रावधानों के बावजूद कई प्रजातियों का व्यापार अवैध रूप से चल रहा है। मार्च 2022 में PETA इंडिया द्वारा दी गयी जानकारी के बाद, दिल्ली पुलिस द्वारा एक बड़ी छापेमारी की गई, जिसके परिणामस्वरूप हजारों तोतों और अन्य पक्षियों को बचाया गया। भविष्य में भी इस प्रकार की छापेमारी की योजना है।
आप हमारा सहयोग कर हजारों अन्य जानवरों की रक्षा कर सकते हैं
अभी दान दें