Pascati की ओर से स्वादिष्ट वीगन चॉकलेट जीतने के लिए PETA इंडिया की प्रतियोगिता में भाग लें
आज यानि 7 जुलाई “विश्व चॉकलेट दिवस” है, और इस खास दिन पर हम आपको भी एक बेहतरीन मौका देने जा रहे हैं। Pascati की ओर से स्वादिष्ट आर्टिसनल वीगन चॉकलेट्स जीतने का सुनहरा मौका। Pascati भारत का पहला USDA ऑर्गेनिक और फेयरट्रेड कंप्लेंट चॉकलेट ब्रांड भी है।
देवांश अशर द्वारा सह-स्थापित, Pascati (जिसका अर्थ संस्कृत में “मीठा भोजन” है) 2015 में लॉन्च किया गया था। बिना हाइड्रोजनीकृत वनस्पति वसा, कृत्रिम स्वाद, या पायसीकारकों के साथ – और सबसे बढ़कर, जानवरों के साथ कोई क्रूरता नहीं – खाने के लिए स्वादिष्ट व शुद्ध चॉकलेट है और जैसा कि Pascati खुद कहता है “हमारी चॉकलेट छोटे बैचों में तैयार की जाती हैं, और अपने प्रियजनों को उपहार देने के लिए आदर्श हैं – चॉकलेट का हर एक टुकड़ा प्यार का प्रतीक है”
“विश्व चॉकलेट दिवस” के अवसर पर PETA इंडिया ने एक प्रतियोगिता के लिए Pascati के साथ मिलकर काम किया है जिसमें आप रास्पबेरी हिबिस्कस, एस्प्रेसो अरेबिका और ब्लूबेरी अखरोट के स्वादों में तीन अलग अलग माउथ-वाटरिंग, मनोरम चॉकलेट जीत सकते हैं। प्रतियोगिता में प्रवेश करने के लिए बस नीचे दिए गए फॉर्म को भरें और इस दिन को जानवरों को नुकसान न पहुँचने वाले वीगन चॉकलेट के रूप में मनाते हुए सेलेब्रेट करें।
ध्यान रखें- जब भी आप एक वीगन उत्पाद खाते या पीते हैं, तो आप बेहतर पर्यावरण, जानवर और अपने स्वास्थ की दिशा में एक सार्थक योगदान देते हैं। मांस, अंडे और डेयरी के लिए जानवरों पालन पोषण मानव-प्रेरित ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के लगभग पांचवें हिस्से के लिए जिम्मेदार है और ग्रह के स्वच्छ पेयजल और फसल के एक तिहाई हिस्से का उपयोग करता है, जो कि एक तरह से संसाधनों की भारी बर्बादी है। इसके विपरीत, वीगन जीवन शैली जीने वाला एक व्यक्ति हर साल लगभग 200 जानवरों को मारे जाने से बचाता है और वीगन भोजन करने से मधुमेह, कैंसर, हृदय रोग और अन्य घातक बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। यदि हर कोई वीगन बन जाए तो हम अपने प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा कर सकते हैं, मांस की खपत से जुड़ी बीमारियों से होने वाली 80 लाख से अधिक इन्सानों की मृत्यु को रोक सकते हैं, और 2050 तक वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को 70% तक कम कर सकते हैं।
प्रतियोगिता 7 जुलाई से शुरू होकर 21 जुलाई तक चलेगी। PETA इंडिया रेंडम्ब्ली तरीके से चुने गए तीन विजेताओं को पुरस्कृत करेगा, जिनमें से प्रत्येक को तीन चॉकलेट का एक पैकेट भेजा जाएगा। यदि आप इसे जीतें तो Twitter या Instagram पर @pascatichocolat और @PETAIndia को टैग करते हुए, सोशल मीडिया पर अपने पुरस्कार की तस्वीरें पोस्ट करना न भूलें।
शुभ कामनाएँ!
यह प्रतियोगिता केवल भारत के निवासियों के लिए है। प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 21 जुलाई है और चुने गए तीन विजेताओं को ई-मेल और टेलीफोन द्वारा सूचित किया जाएगा।
क्या आप अमेरिका के निवासी हैं? PETA US भी आपके लिए बहुत कुछ लाया है।