PETA इंडिया की Zouk वीगन स्लाइडर प्रतियोगिता में भाग लें!
PETA इंडिया द्वारा स्वीकृत Zouk नामक लाइफ़स्टाइल ब्रांड हमारे साथ मिलकर एक प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है जिसमें तीन प्रतिभाशाली विजेताओं को “सुंदर एवं आरामदायक” वीगन चमड़े से बने स्लाइडरों से पुरस्कृत किया जाएगा! आज के समय में आरामदायक जूते सबकी पहली पसंद बन चुके हैं लेकिन इस आराम के लिए जानवरों को कष्ट पहुँचना बिल्कुल सही नहीं है।
Zouk एक भारतीय ब्रांड है जो हमारी संस्कृति और आधुनिकता के मिश्रण से ऐसे जूतों का उत्पादन करता है जो वर्तमान में सबकी पहली पसंद बन चुके हैं। इस ब्रांड का प्रमुख उद्देश्य जानवरों की रक्षा करना है और यह केवल पशु-मुक्त सामग्री का प्रयोग करके देसी डिज़ाइन और सुंदर पैटर्न वाले उत्कृष्ट सामग्री से बने आरामदायक और मज़बूत जूतों का निर्माण करता है। आपको इस बेहतरीन अवसर का उपयोग ज़रूर करना चाहिए और क्रूरता-मुक्त जूतों को जीतने का मौका हाथ से नहीं गवाना चाहिए। आज ही इस प्रतियोगिता में भाग लें!
भारत में चमड़ा टेनरियों में गरीब मजदूर को काम करते हैं जहां वे घातक रसायनों और स्थितियों के संपर्क में आते हैं। क्रोमियम, जो दुनिया के 90% चमड़े के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है, फेफड़े, मूत्राशय, अग्न्याशय, गुर्दे, वृषण और त्वचा के कैंसर के साथ-साथ अल्सर, नाक सेप्टम क्षति, जिल्द की सूजन और श्वसन संबंधी बीमारियों का कारण बन सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, बांग्लादेश के चमड़े के कमाना क्षेत्र में, चमड़े के कामगारों में से 90% चमड़े के कामगारों में जहरीले रसायनों के संपर्क में आने के कारण 50 वर्ष की आयु से पहले मर जाते हैं, और कई श्रमिक बच्चे हैं।
वैश्विक वीगन चमड़े के बाजार को वर्ष 2028 तक 80.55 आमेरिकी बिलियन डॉलर तक पहुँचने की उम्मीद है। इस आधुनिक युग में अब पहले से कहीं अधिक तरीके हैं जिसके चलते सिंथेटिक सामग्री से तैयार शानदार वीगन चमड़ा तैयार किया जाता है जैसे अनानास के पत्तों, कॉर्क, फलों के कचरे, पुर्नवीनीकरण किए गए प्लास्टिक, मशरूम, शहतूत के पत्ते, सागौन के पत्ते, मंदिरों से फेंके गए पुराने फूल, नारियल का कचरा और टमाटर के मिश्रण से बनाकर वीगन चमड़ा तैयार हो रहा है।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ!
यह प्रतियोगिता केवल भारतीय नागरिकों के लिए मान्य है। इसमें भाग लेने की अंतिम तिथि 26 सितंबर है, और रैनडम तरीके से चुने गए तीन विजेताओं से 29 सितंबर को ई-मेल द्वारा संपर्क किया जाएगा। अगर आप यह प्रतियोगिता जीतते हैं तो कृपता अपनी पिक्चर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए @zoukbrand (Twitter), @zoukonline (Instagram), और @PETAIndia (Twitter and Instagram) को ज़रूर टैग करें।
अगर आप US नागरिक हैं तो कृपया PETA US के पेज़ पर जाएँ जहाँ आपको बहुत सी बेहतरीन प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।