PETA US द्वारा आयोजित ऊन चैलेंज में भाग लेकर US$1 मिलियन की इनामी राशि जीतने का मौका
मनुष्यों की तरह भेड़ भी कोमल सजीव प्राणी होते हैं जिनमें अपना प्यारभरा जीवन शांतिपूर्ण ढंग से व्यतीत करने की इच्छा होती है। उन्हें भी दर्द, डर एवं अकेलेपन का एहसास होते है। इस सबके बावजूद उन्हें चमड़े के बाज़ार में केवल ऊन उत्पादित करने वाली मशीनों के रूप में माना जाता है। बाज़ार में पहले से ही बहुत से सस्ते, सुंदर और टिकाऊ गर्म वीगन विकल्प उपलब्ध हैं लेकिन हमारे साथी PETA US द्वारा वीगन ऊन का सबसे आकर्षक और बेहतरीन विकल्प खोजने हेतु एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। PETA US द्वारा ऐसी वीगन ऊन के खोजकर्ता और उत्पादक को US$1 मिलियन की इनामी राशि देने का वादा किया गया है जो कि किसी भी मुख्य कपड़ा विक्रेतक ब्रांड द्वारा तुरंत अपनाकर बाज़ार में उपलब्ध कराई जाए।
ऊन उत्पादन उद्योग द्वारा भेड़ों के साथ-साथ पर्यावरण को भी हानि पहुंचाई जाती है
विश्व भर के विभिन्न PETA इंडिया साथियों द्वारा 4 महाद्वीपों में किए गए 14 खुलासों और 117 ऊन ऑपरेशनों से सामने आया कि वैश्विक चमड़ा उद्योग में डरी हुई भेड़ों को लात-घूसों द्वारा मारा-पीटा जाता है और बेहद बेरहमी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर लेकर जाया जाता है। इस प्रकार के शोषण से ही दुकानों में बिकने वाले कोट, टोपी, मोज़े और अन्य कपड़ों का निर्माण किया जाता है।
भेड़ों द्वारा गायों के बाद दूसरे स्थान पर मीथेन नामक ग्रीनहाउस गैस का उत्पादन किया जाता है क्योंकि यह भी गायों की भाँति जुगाली करने वाले जानवर हैं। ऊन उद्योग हेतु बड़ी मात्रा में पाले जाने वाले पशुओं हेतु भारी मात्रा में खाद का उत्पादन किया जाता हैं, जो जल, भूमि और वायु को प्रदूषित करता है। भेड़ पालन से आसपास के पर्यावरण पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है। अध्ययनों के अनुसार, रसायन आस-पास के जलमार्गों को जहरीला बना सकते है और मछलियों की दर्दनाक मौत का कारण बनते है।
वीगन ऊन चैलेंज से संबंधित जानकारी
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नीचे दिए गए संपूर्ण नियम* पढ़ें और नीचे दिए गए लिंक पर जाकर PETA US की वेबसाइट पर दिए गए फ़ॉर्म को पूरा करें। फॉर्म को ऑनलाइन जमा करना अनिवार्य है और वीगन ऊन के सैम्प्ल्स को 28 जुलाई 2023 तक PETA, 501 Front Street, Norfolk, VA 23510, USA पर भेंजे।
*इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु किसी प्रकार की ख़रीदारी की आवश्यकता नहीं है। किसी प्रकार की क़ानूनी प्रतिबंधिता नहीं है। यह संभव है कि किसी भी विजेता का चयन न किया जाए।