इस नन्हें नटखट कुत्ते को प्यार करने वाले स्थायी घर की आवश्यकता है
यह “टेड” है। PETA इंडिया के एक कर्मचारी द्वारा इस 3 महीने के एक प्यारे कुत्ते के बच्चे को तब बचाया गया था जब इसके सिर को एक पुराने कपड़े द्वारा पेड़ से बांध दिया गया था। अभी यह एक कुछ समय के लिए देखभाल में हैं और इसे एक प्यार भरे स्थायी घर की आवश्यकता है जहाँ इसकी दयालुतापूर्ण देख-भाल की जाए।
अगर आप इन प्यारे बच्चों को वह प्यार एवं दुलार दे सकते हैं जिसकी वह असल हक़दार है तो कृपया हमसे [email protected] पर मेल करके या 70459 22026 पर फोन करके संपर्क करें। PETA इंडिया द्वारा इन्हें मुंबई के आसपास या एक दिन की ट्रेन दूरी से हमारे खर्चे पर आपके पास भेजा जा सकता है। इस पशु के शुरुआती टीकाकरण का ख़र्च PETA इंडिया द्वारा उठाया जाएगा।
पशुओं को गोद लेने से जानवरों की जान बचाई जा सकती हैं एवं पशु बेघरी की समस्या से भी लड़ा जा सकता है। कृपया जानवरों की ख़रीदारी न करें एवं उन्हें गोद लें।
*****
मैं पशु बेघरी की समस्या से लड़ने की शपथ लेता हूँ