दीपिका पादुकोण का सौंदर्य प्रसाधन ब्रांड 82°E PETA US के ‘ब्यूटी विदाउट बनीज’ नामक वीगन और पशु परीक्षण-मुक्त वैश्विक प्रोग्राम में शामिल हुआ
ग्लोबल आइकॉन दीपिका पादुकोण के सेल्फ-केयर ब्रांड 82°E के सफल लॉन्च के बाद, PETA इंडिया को यह घोषणा करते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि उनकी इस स्किनकेयर लाइन को PETA US द्वारा संचालित “ब्यूटी विदाउट बनीज” नामक कार्यक्रम द्वारा प्रमाणित किया गया है। 82°E की शुरुआत से ही, इस क्रूरता-मुक्त ब्रांड को PETA US द्वारा पशु-परीक्षण मुक्त एवं वीगन के रूप में अनुमोदित किया गया है। अब 82°E द्वारा अपनी वेबसाइट पर इस सर्टिफिकेट का प्रचार-प्रसार किया जाएगा जिससे उपभोक्ताओं को दयालु विकल्प चुनने में आसानी होगी।
“इस अवसर पर दीपिका पादुकोण ने कहा, “हमें एक ब्रांड के तौर पर PETA इंडिया के दिशानिर्देशों का पालन करके और पशु संरक्षण के प्रति अपना समर्थन दर्ज़ करके अत्यंत गर्व की अनुभूति हो रही है। हम पशुओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता आगे भी जारी रखेंगे।”
सौंदर्य प्रसाधन सामग्री के केवल एक परीक्षण में 1000 से अधिक चूहों या खरगोशों का उपयोग किया जा सकता है। यही कारण है कि दुनिया भर में 6000 से अधिक कंपनियां आधुनिक, गैर-पशु तरीकों के पक्ष में पशु परीक्षणों से बचती हैं, जिससे जानवरों को दर्दनाक प्रयोगों को सहन करने से बचाया जाता है। इन परीक्षणों के दौरान खतरनाक रसायनिक पदार्थों को जानवरों की आंखो में डाला जाता है, उनने नंगे शरीर पर लगाया जाता है, उनके चेहरे पर स्प्रे किया जाता है, या उन पर इस तरह के केमिकल के परीक्षण करके देखा जाता है की यह इन्सानों की त्वचा पर कहीं खतरनाक तो साबित नहीं होंगे। मनुष्यों और जानवरों के शरीर में अंतर होता है फिर इस तरह के परीक्षण के परिणाम अक्सर भ्रामक होते हैं।
PETA इंडिया और अन्य दयालु लोगों प्रयासों के बाद, भारत में जानवरों पर सौंदर्य प्रसाधनों और उनकी सामाग्री के परीक्षण के साथ-साथ जानवरों पर परीक्षण किए गए सौंदर्य प्रसाधनों का आयात भी प्रतिबंधित है। “ब्यूटी विदाउट बनीज़” प्रमाणन कार्यक्रम उपभोक्ताओं को पशु-परीक्षण मुक्त कंपनियों के बारे में जानकारी प्रदान करने में सहायता करता है।