विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में PETA इंडिया द्वारा चलाए गए वीगन अभियान में अभिनेत्री राधिका मदान अलग अंदाज़ में नज़र आई
मशहूर अभिनेत्री राधिका मदान PETA इंडिया के नए वीगन अभियान में पत्तागोभी से बनी पोशाक में फ़ोटो शूट कराकर लोगों को अपने जीवन में “एक नया फैसला लेने के लिए” और “वीगन जीवनशैली अपनाने” के लिए प्रेरित किया। इस प्रिंट अभियान को विश्व पर्यावरण दिवस (5 मई) के विशेष अवसर पर रिलीज किया गया और इसे साहिल बहल द्वारा शूट किया गया है। इस शूट के लिए राधिका मदान का मेकअप और बाल कैसेंड्रा केहरेन द्वारा किए गए हैं, इन्हें स्टाइल सुकृति ग्रोवर द्वारा किया गया है और आउटफिट का संयोजन सायशा शिंदे द्वारा किया गया है।
राधिका मदान द्वारा बहुत वर्ष पहले अपनी फिल्मअँग्रेज़ी मीडियम हेतु वज़न कम करने के लिए वीगन जीवनशैली अपनाई गयी थी और अब यह जीवनशैली उनके जीवन का महत्वपूर्ण अंग है।
“अंग्रेज़ी मीडियम में मेरे द्वारा निभाए गए किरदार ‘तारीका’ ने मुझे वीगन भोजन से परिचय कराया जिसने मेरी सोच को पूरी तरह से बदल दिया और मुझे जीवन को समझने का एक नया दृष्टिकोण भी दिया। अब मैं बहुत सी हरी सब्जियों का सेवन करती हूँ, प्रोटीन-युक्त सत्तू का सेवन करती हूँ एवं हमारे पास बहुत से अन्य पोष्टिक विकल्प भी उपलब्ध हैं। मैं सभी को पेड़-पौधों से मिलने वाले खाद्य पदार्थ अपनाने के लिए कहूँगी क्यूंकी हेय अपने स्वयं के साथ-साथ पशुओं के लिए भी एक बेहतर विकल्प है।”
वीगन जीवनशैली अपनाने वाला हर व्यक्ति अपने कार्बन फुटप्रिंट को 73% तक कम कर सकता है। वीगन जीवनशैली से भोजन के लिए कैद किए जाने वाले एवं मारे जाने वाले पशुओं के कारण फैलने वाली कई गंभीर बीमारियों को भी रोका जा सकता है जिसमें SARS, स्वाइन फ़्लू और बर्ड फ़्लू और संभवतः COVID-19 भी शामिल है।
वीगन भोजन से पशुओं को भी मदद मिलती है। जैसा कि PETA इंडिया ने अपने वीडियो एक्सपोज़ “ग्लास वॉल्स” में खुलासा किया है, अंडे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मुर्गियां इतने छोटे व तंग पिंजरों में कैद करके रखी जाती हैं कि वे एक पंख भी नहीं फैला पाती। गायों और भैंसों को इतनी बड़ी संख्या में वाहनों में ठूंस दिया जाता है कि कत्लखाने तक ले जाने से पहले अक्सर उनकी हड्डियाँ टूट जाती हैं, और मांस के लिए मारे जाने वाले जिंदा सूअरों के दिल में चुरा घोंप दिया जाता है। मछलियों को समुद्र से निकाल कर जिंदा तड़फने के लिए मछली पकड़ने वाली नावों के डेक पर फेंक दिया जाता है और सचेत अवस्था में होने के दौरान बिना किसी तरह की बेहोशी की दवा दिये उनके अंगों को काट दिया जाता है।
इस प्रिंट अभियान के बाद राधिका मदान कार्तिक आर्यन, अनुष्का शर्मा, शाहिद कपूर, हेमा मालिनी, R माधवन, आदि जैसे उन बॉलीवुड अभिनेताओं की सूची में शामिल हो गयी हैं जिनके द्वारा PETA इंडिया के साथ मिलकर स्वस्थ्य, दयालु और मांस-मुक्त जीवनशैली का प्रचार-प्रसार किया गया है।
बॉलीवुड की सबसे प्रतिभाशाली युवा अभिनेत्री राधिका मदान द्वारा वैश्विक स्तर पर भी भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व किया जा रहा है। मर्द को दर्द नहीं होता, कच्चे लिम्बु और सना जैसी उनकी फिल्मों का प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और UK एशियन फिल्म फेस्टिवल सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में हुआ।
राधिका मदान द्वारा इस वर्ष भी कई नए कीर्तिमानों को गढ़ा जा रहा एवं वह बहुत जल्द ऑस्कर नॉमिनी रही Soorarai Pottru नामक फ़िल्म के हिन्दी रीमेकसन्ना में अक्षय कुमार के साथ नज़र आने वाली है और मिखिल मुसले द्वारा निर्देशित हैप्पी टीचर्स डे; और प्रसिद्ध विज्ञापन फिल्म निर्माता प्रशांत भागिया द्वारा निर्देशित रूमी की शराफत में नज़र आएंगी।