अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने ईद के अवसर पर PETA इंडिया और लिटिल इंडिया फाउंडेशन के माध्यम से दिल्ली में 1000 लोगों को वीगन बिरयानी दान की
ईद उल-अधा से ठीक पहले, मशहूर अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने PETA, इंडिया और लिटल इंडिया फाउंडेशन के साथ मिलकर वसंत कुंज की बंगाली बस्ती के 1000 ज़रूरतमंद लोगों को वीगन बिरयानी दान की है। इस बिरयानी को GoodDot की प्रो चाप से बनाया गया है और इसे alt foods’ के पेड़-पौधों से उत्पादित चॉक्लेट मिल्क के साथ परोसा गया है। आने वाले समय में, फातिमा सना शेख सेम बहादुर और धक धक जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाली हैं।
अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने कहा, “मुझे PETA इंडिया के अपने दोस्तों के साथ ईद-उल-अधा मनाने की खुशी है। जरूरतमंदों लोगों को वीगन बिरयानी दान करने का प्रमुख उद्देश्य लोगों के बीच दयालुता का प्रचार-प्रसार करना और उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना है।“
शाकाहारी और वीगन जीवनशैली अपनाने वाले कई मुस्लिम ईद उल-अधा का जश्न पशु कल्याण, मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर मनाते हैं और पशु क्रूरता मुक्त ढंग से कुर्बानी देते हैं। ऐसे इसलिए क्योंकि हर साल पशु-परिवहन कानूनों को ताक पर रखते हुए, पशु कुर्बानी के लिए लाखों जिंदा जानवरों को जबरन भीड़-भाड़ वाले ट्रकों में ठूंस-ठूंसकर भरा जाता है जहाँ उन्हें गंभीर बीमारियों, चोटों और मौत का सामना करना पड़ता है। आमतौर पर, कुर्बानी देते समय या बूचड़खानों में इन जानवरों का गला अन्य भयभीत जानवरों के सामने काट दिया जाता है।
Thank you @fattysanashaikh for donating mouth-watering vegan biryani from @gooddotofficial and plant-based milk from @altfoodsworld to people in need in Delhi with PETA India and #LittleIndiaFoundation
Take the pledge to celebrate a slaughter-free Eid at… pic.twitter.com/J5cekC1mmN
— PETA India (@PetaIndia) June 27, 2023
मांस एवं अन्य पशु-व्युत्पन्न खाद्य पदार्थों का सेवन मानव स्वास्थ्य हेतु भी नुकसान दायक माना जाता है और इसे हृदय रोग, स्ट्रोक, मधुमेह, कैंसर एवं मोटापे जैसी गंभीर बीमारियों से जोड़कर देखा गया है। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के निष्कर्ष के अनुसार, जलवायु आपदा के सबसे बुरे प्रभावों से निपटने के लिए वीगन जीवनशैली की ओर वैश्विक बदलाव आवश्यक है।
हर समुदाय की तरह मुस्लिम समुदाय के लोग भी लोक हित और स्वयं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर वीगन जीवनशैली अपना रहे हैं।
क्रूरता-मुक्त ईद उल-अधा मनाने की प्रतिज्ञा करें
पशु कुर्बानी को रोकने के लिए कानून बदलवाने में मदद करें