PETA इंडिया की पूर्वा जोशीपुरा की किताब ‘Survival at Stake’ और ‘For a Moment of Taste’ जीतने का मौका

Posted on by Erika Goyal

पूर्वा जोशीपुरा की दो बेहतरीन और सच्चाई का सामना कराने वाली किताबें, Survival at Stake: How Our Treatment of Animals Is Key to Human Existence और For a Moment of Taste: How What You Eat Impacts Animals, the Planet and Your Health, जानवरों, ग्रह और हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले मुद्दों के बारे में आपको और आपके समुदाय को शिक्षित करने के लिए जरूरी हैं।

इस किताब की प्रस्तावना, यूनाइटेड नेशन सेक्रेटरी-जनरल ऐडवोकेट फॉर ससटेनेबल डेव्लपमेंट गोल्स दिया मिर्ज़ा द्वारा लिखी गयी है और यह किताब प्राकृतिक आपदाओं और जानवरों के साथ होने वाले शोषण के बीच के संबंध को परिभाषित करते हुए पाठकों को इन विनाश एवं विघटनकारी आचरण से बचने के तरीकों का आवश्यक रोडमैप भी प्रदान करती है।

For a Moment of Taste की प्रस्तावना ऋचा चड्ढा द्वारा लिखी गयी है, और इसमें भारत के मांस, अंडा और डेयरी उद्योग के कड़वे सच का खुलासा किया गया है और उल्लेखित किया गया है कि हमारे क्षणभंगुर स्वाद के लिए पशुओं को क्या-क्या झेलना पड़ता है।

PETA इंडिया द्वारा पाँच रैडम रूप से चुने गए विजेताओं को इन किताबों की एक-एक प्रति भेजी जाएगी। पशु अधिकार आंदोलन की एक अनुभवी सदस्य और फॉर्मर क्रूएल्टी टू एनिमल्स इन्वेस्टिगेटर के रूप में, पूर्वा की अद्वितीय अंतर्दृष्टि और उनके द्वारा वर्णित कई मुद्दों पर व्यक्तिगत टिप्पणियाँ आवश्यक पढ़ने योग्य हैं। आज ही हमारी प्रतियोगिता में भाग लेकर यह बेहतरीन किताब जीतने का मौका पाएँ।

कृपया यह फॉर्म भरकर अपनी एंट्री सबमिट करें! 

आपको प्रतियोगिता के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं और याद रखिए पशुओं को भोजन बनाने की बजाय उनकी मदद करें!

यह प्रतियोगिता केवल भारतीय निवासियों के लिए मान्य है। यह प्रतियोगिता 30 नवंबर को समाप्त हो जाएंगी,  और विजेताओं को 4 दिसंबर तक ई-मेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

क्या आप एक US नागरिक है? आप PETA US के पेज़ पर जाकर कई अन्य प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं।  

All fields in bold are mandatory.

FormBuilder Form - 4150