वीगन क्रिएटर्स डे और अवार्ड्स 2023 में अग्रणी रूप से काम करने वालों के साथ जश्न मनाने के लिए PETA इंडिया वीगन ब्रांड Zouk के साथ जुड़ा।
किसी के प्रति दयावान होना या करना भरा हृदय रखना बहुत खास एहसास है। रोमांचक और दयालु होने कि प्रवित्ती अब तेजी से बड़ रही है और लोग अधिक से अधिक संख्या में वीगन जीवनशैली अपना रहे हैं। सर्वेक्षणों से पता चलता है कि खाद्य पदार्थों के उत्पादन में पशु कल्याण का ध्यान रखने के चलते भारतीयों की बढ़ती संख्या दयालु विकल्पों और वीगन आदतों की ओर आकर्षित हो रही है। क्या आप जानते हैं कि 63% भारतीय मांस के स्थान पर पौधे-आधारित विकल्पों का उपयोग करना चाहते हैं?
विश्व वीगन माह (नवंबर) के लिए, PETA इंडिया ने “PETA-स्वीकृत वीगन” जीवनशैली ब्रांड Zouk के साथ मिलकर काम किया, जिसने PETA India Fashion Awards 2021, में सर्वश्रेष्ठ वीगन वॉलेट का पुरस्कार जीता, ताकि उन अग्रणी लोगों को सम्मानित किया जा सके जो वीगन बनने की राह आसान बनाने के लिए काम कर रहे हैं। PETA इंडिया के साथ साझेदारी में Zouk द्वारा आयोजित यह अनूठा कार्यक्रम अब अपने दूसरे वर्ष में है और बलसा, लोअर परेल, मुंबई में आयोजित किया गया था।
वीगन क्रिएटर्स डे एंड अवार्ड्स वीगन जीवनशैली जीने वालों के लिए एक बेहतर अवसर था जिसमें स्वादिष्ट भोजन, भावपूर्ण लाइव संगीत और भारत में 100,000 वीगन लोगों को प्रेरित करने वाला कार्यक्रम “ब्रांडस, क्रिएटर्स और उपभोक्ताओं की भूमिका” विषय पर प्रमुख उद्योग विशेषज्ञों के साथ एक सूचनात्मक पैनल चर्चा शामिल थी। पैनलिस्टों की सूची में भारत की अग्रणी प्लांट-आधारित मीडिया प्रकाशन और इवेंट कंपनी वीगन फर्स्ट की संस्थापक और सीईओ पलक मेहता शामिल थीं; रवीना तौरानी, शेफ और बांद्रा में योगीसत्व कैफे की संस्थापक; एमी ऐला, अभिनेता, पशु कार्यकर्ता, और मीट लेस मीट मोर के सह-संस्थापक; ज़ौक के सह-संस्थापक प्रदीप कृष्णकुमार; और ETA इंडिया में फैशन, मीडिया और सेलिब्रिटी प्रोजेक्ट्स की प्रबंधक मोनिका चोपड़ा शामिल रही।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पुरस्कार समारोह था, जिसमें भारत में क्रूरता-मुक्त जीवनशैली में बदलाव लाने वाले अग्रणी लोगों को सम्मानित किया गया।
इसके विजेताओं में Chintan Rachchh, Raveena Taurani, Palak Mehta, Neha Ranglani, Shreya Ghodawat, एवं Amy Aela रहे।
विजेताओं और उपस्थित लोगों को ज़ौक की तरफ से उपहार भी दिए गए जिसमें PETA इंडिया की निदेशक पूर्वा जोशीपुरा की नई किताब, सर्वाइवल एट स्टेक भी शामिल थी। अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा की प्रस्तावना के साथ, यह पुस्तक इंसानों के अस्तित्व के लिए प्रजातिवाद के खतरों को उजागर करने और आंखें खोलने वाली किताब है। अधिक जानने के लिए, आप इस किताब की एक प्रति यहाँ से ऑर्डर करें।
क्या आप अपने लुक को बेहतर बनाते हुए इन वीगन नवप्रवर्तकों से जुड़ना चाहते हैं? “PETA-स्वीकृत वीगन” ब्रांडों से वीगन उत्पाद खरीदें:
वीगन कपड़े और सहायक उपकरण खरीदें
पशु और पर्यावरण के अनुकूल आहार चुनकर दयालु जीवनशैली की दिशा में और कदम उठाएं।
हमारी वीगन शाकाहारी स्टार्टर किट की मदद से वीगन भोजन खाने का प्रयास करें