PETA इंडिया और FirstRand Run ने पशुओं के लिए टाटा मुंबई मैराथन में भाग लिया!

Posted on by Erika Goyal

PETA इंडिया और FirstRand Run ने 21 जनवरी को जानवरों के पक्ष में समर्थन दर्ज़ कराने के लिए टाटा मुंबई मैराथन में भाग किया। पशुओं के हित में बनाई गयी कुल बीस लोगों की इस टीम में, PETA इंडिया के दयालु स्पोंसर FirstRand Run के पंद्रह सदस्य और PETA इंडिया के पाँच स्पोर्टी स्टाफ थे। FirstRand एक कॉर्पोरेट और इनवेस्टमेंट बैंकिंग सॉल्यूशन ग्रुप है एवं इस ख़ास अवसर पर इस ग्रुप ने पशु संरक्षण हेतु फ़ंड इकट्ठा करने का निर्णय लिया एवं टाटा मुंबई मैराथन में पूरी उत्सुकता से भाग लिया।

FirstRand की उत्साही टीम ने मैराथन की विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभागिता दर्ज़ कराने के लिए कई सप्ताह के प्रशिक्षण में भाग लिया जिसमें ड्रीम रन श्रेणी, हाफ मैराथन या ओपन 10K शामिल है। FirstRand के टीम सदस्य ऋचा ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा, उन्हें यह जानकर बहुत खुशी हुई कि वह इस मैराथन में भाग लेकर पशु हित में अपना छोटा-सा योगदान ले पाएँगी एवं उन्होंने एक संवेदनशील व्यक्ति होने के नाते इस चुनौती का सामना किया।

ऋचा की यह दौड़ पशुओं के प्रति उनके प्रेम एवं करुणा से प्रेरित थी।

ऋचा के एक सहकर्मी अभिषेक ने कहा कि प्रशिक्षण के सबसे कठिन दिनों में भी, उन्हें यह जानकर संतुष्टि मिली कि उनके प्रयासों से जानवरों को उनके दर्द और पीड़ा से मुक्ति मिल पाएँगी। उनके अनुसार, “मैं पशु क्रूरता के खिलाफ़ अपना योगदान देना चाहता हूँ, और मुझे खुशी है कि इस मैराथन में भाग लेकर मुझे PETA इंडिया को समर्थन प्रदान करने का अवसर प्राप्त हुआ।“

अभिषेक ने कहा कि इस मैराथन की थकान, पशु हित में अपना योगदान देने की खुशी के सामने बहुत कम है।

FirstRand के गहन सहयोग के परिणामस्वरूप, PETA इंडिया ने पशु परीक्षण, पशुओं को भोजन या वस्त्र के रूप में प्रयोग होने और उनके खिलाफ़ किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार को रोकने के लिए कुल Rs 4,55,784 की धनराशि इकट्ठा करी।

इन सभी बीस प्रतिभागियों ने पशु अधिकार की मशाल को अंतिम रेखा तक पहुंचाया और अन्य प्रतिभागियों को भी पशुओं के प्रति दयालु व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया। ड्राइव मार्ग पर उत्साही समर्थकों के प्रोत्साहन ने इस खुशी को और भी बढ़ा दिया एवं संगीत ने सभी प्रतिभागियों में और भी जोश भर दिया।

टाटा मुंबई मैराथन को सिर्फ एक दौड़ से अधिक मानवीय भावना और सामूहिक चेतना का प्रचार-प्रसार कहा जा सकता है। इस वर्ष, 56,000 से अधिक प्रतिभागियों ने एक साथ आकर अपने शहर को एक बेहतर जगह बनाने का संकल्प लिया और पूरी वातावरण को उत्साह एवं उमंग से भर दिया। इस मैराथन ने अपनी शुरुआत से लेकर अब तक 700 से अधिक गैर-सरकारी संगठनों का समर्थन किया है और लाखों लोगों के जीवन में वास्तविक बदलाव लाया है।

PETA इंडिया की ओर से टाटा मुंबई मैराथन में भाग लेने वाले पाँच सुपरहीरो: हिरज लालजानी, योगेन्द्र निकम, चिरंजीब मजूमदार, रितेश और गुंजन कपाड़िया।

क्या आप भी पशुओं के हित में अपना योगदान देने के लिए उत्सुक हैं?

जाने कि आप PETA इंडिया के साथ मिलकर पशुओं की सहायता कैसे कर सकते हैं