PETA इंडिया का Cosfly Cosmetics वीगन ब्युटि गिवअवे कॉन्टेस्ट
Cosfly Cosmetics का सिद्धान्त है, “आंतरिक सुंदरता को महत्व देते हुए, अपने सभी गुणों को हर दिन निखारना” और इसी के तहत कार्य करते हुए यह ब्रांड अपने उपभोक्ताओं के साथ-साथ पर्यावरण और पशुओं के प्रति भी अपनी ज़िम्मेदारी को पूरा करता है और पशु परीक्षण मुक्त होने के कारण PETA US के ‘ग्लोबल ब्यूटी विदाउट बन्नीज कार्यक्रम’ के अंतर्गत प्रमाणित भी है। इनके द्वारा केवल प्रभावी और सस्टेनेबल वीगन सामग्री का उपयोग किया जाता है। इस World Day for Animals in Laboratories के अवसर पर, PETA इंडिया द्वारा Cosfly Cosmetics के साथ मिलकर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके तीन भाग्यशाली विजेताओं को उपहार के रूप में एक-एक वीगन बेस कंसीलर पैलेट दिया जाएगा।
यह चमकदार पैलेट हर त्वचा टोन को निखारने के लिए रंगों से भरपूर है। इसका उपयोग करके आप अलग-अलग तरह के मेकअप लूक्स बना सकते हैं और यह आपकी त्वचा के लिए भी बिल्कुल हानिकारक नहीं है। इसकी पैकिंग भी बहुत छोटी हैं इसलिए आप इसे रखकर यात्रा भी कर सकते हैं।
सौंदर्य प्रसाधन के एकल परीक्षण में 1000 से अधिक जानवरों का उपयोग किया जा सकता है, जिन्हें अक्सर दर्दनाक प्रयोगों से गुजरना पड़ता है। इन प्रयोगों में रासायनिक पदार्थों को जानवरों की आंखों में डाला जाता है, उनकी नंगी त्वचा पर लगाया जाता है, उनके चेहरे पर स्प्रे किया जाता है, या जबरदस्ती उनके मुंह में उड़ेला जाता है। मनुष्यों और जानवरों के बीच विशाल शारीरिक अंतर होने के कारण, इन परीक्षणों से मिले नतीजे अक्सर भ्रामक होते हैं।
यह प्रतियोगिता केवल भारतीय नागरिकों के लिए हैं एवं इसमें भाग लेने की अंतिम तिथि 23 मई है। इस प्रतियोगिता के तीन विजेताओं का चुनाव रैनडम तरीके के किए जाएगा और उन्हें उपहार के रूप में एक-एक वीगन बेस कंसीलर पैलेट दिया जाएगा। सभी विजेताओं को 24 मई को मेल द्वारा सूचित किया जाएगा। अगर आप इन पाँच भाग्यवान विजेताओं में से एक बनते हैं तो कृपया अपने उपहार की फोटो को सोश्ल मीडिया पर साझा करते हुए Instagram पर Cosfly Cosmetics को टैग करें।
वीगन जीवनशैली अपनाकर एक दयालु निर्णय लें। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को हमारी शुभकामनाएँ!
क्या आप US नागरिक हैं? आप PETA US के वैबसाइट पर जाकर कई अन्य प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं।