गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने कुत्ते को ऊंची इमारत से फेंकने के मामले में FIR दर्ज की; PETA इंडिया ने अभियुक्त की गिरफ्तारी में मदद करने वाली सूचना देने वाले को 50,000 रुपये तक का इनाम देने की घोषणा की
एक कुत्ते के खून से सने शव के वायरल वीडियो के आधार पर, जिसे कथित तौर पर ग्रेटर नोएडा की अजनारा होम्स नामक हाउसिंग सोसायटी की ऊंची इमारत से नीचे फेंक दिया गया था, PETA इंडिया ने स्थानीय कार्यकर्ताओं और गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के साथ मिलकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ FIR दर्ज़ कराई। इस दिल दहला देने वाले वीडियो में स्पष्ट रूप से उस पीड़ा को देखा जा सकता है जो इस निर्दोष पशु द्वारा अपनी दुखद मौत से पहले सहन की गयी थी। इस मामले में, बिसरख पुलिस स्टेशन द्वारा तात्कालिक रूप से कार्यवाही करते हुए कुत्ते के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और भारतीय दंड संहिता (IPC), 1860 की धारा 429 के तहत FIR दर्ज की गयी। PETA इंडिया द्वारा संबंधित अपराधियों को पकड़ने एवं सज़ा दिलाने में सहायक जानकारी देने वाले को 50,000 रुपये तक का इनाम देने की घोषणा की गयी है।
संबंधित अपराधी के बारे में जानकारी रखने वाला कोई भी व्यक्ति PETA इंडिया की पशु आपातकालीन हेल्पलाइन 9820122602 या Info@petaindia.org पर संपर्क कर सकता है। अनुरोध करने पर सूचना देनेवाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
PETA इंडिया पशु क्रूरता के अपराधियों की मनोदशा का मूल्यांकन और काउंसलिंग की सिफारिश करता है क्योंकि पशुओं के प्रति शोषण के कृत्य एक गहरी मानसिक अशांति को इंगित करते हैं। शोध से पता चला है कि जो लोग पशुओं के खिलाफ क्रूरता करते हैं, वह अक्सर आगे चलकर अन्य पशुओं व मनुष्यों को भी चोट पहुंचाने का प्रयास करते हैं। फोरेंसिक रिसर्च एंड क्रिमिनोलॉजी इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में पाया गया कि “जो लोग पशु क्रूरता में शामिल होते हैं, उनके अन्य अपराध करने की संभावना 3 गुना अधिक होती है, जिसमें हत्या, बलात्कार, डकैती, हमला, उत्पीड़न, धमकी और नशीली दवाओं/मादक द्रव्यों का सेवन शामिल है।”
PETA इंडिया देश के ‘पशु क्रूरता निवारण अधिनियम’, 1960 को मजबूत करने के लिए लंबे समय से अभियान चला रहे हैं। यह कानून और इसके दंड प्रावधान बहुत पुराने और अप्रासंगिक है, जैसे इसके अंतर्गत पहली बार पशुओं पर अपराध का दोषी पाये जाने पर महज़ 50 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है, जबकि ऐसे अपराधियों के लिए भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत सख्त प्रावधानों का निर्धारण किया गया है। PETA इंडिया ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजकर PCA अधिनियम, 1960 के अंतर्गत पशु क्रूरता के खिलाफ़ कठोर दंड प्रावधानों की सिफारिश की है।
पशुओं के खिलाफ़ क्रूरता होते देख आप निम्नलिखित कदम उठा सकते हैं
पशु क्रूरता के खिलाफ़ मज़बूर दंड प्रावधान लाने में हमारी सहायता करें