PETA इंडिया का विशालकाय रोबोट हाथी, ‘ऐली’ जिसे दीया मिर्जा ने आवाज दी है, हैदराबाद स्कूलों के दौरे पर है

Posted on by Erika Goyal

हैदराबाद के ग्लेनडेल अकादमी के छात्रों को मंगलवार को, PETA इंडिया की ओर से एक विशेष अनुभव प्रदान किया गया। इन स्कूली छात्रों को एक विशालकाय रोबोट हाथी से मिलने का मौका मिला जिसे फिल्म अभिनेत्री दिया मिर्जा अपनी आवाज दी है। बिलकुल असली हाथी की तरह अपनी आँखें झपकाते और अपने कान फड़फड़ाते हुए, ‘ऐली’ बच्चों को असली हाथियों की कहानी सुनाती है जो छोटी उम्र में अपनी माँ से अलग हो जाते हैं और फिर सर्कस में करतब दिखने के लिए उन्हें अनेकों कष्ट और यातनाएँ सहनी पड़ती हैं। ऐली की “निजी” कहानी का अंत सुखद है, क्योंकि उसे बचा लिया गया है और वह एक सेंक्चुरी में खुशी-खुशी रहने लगी है।

अभिनेत्री दीया मिर्जा ने पहली बार ‘ऐली’ को मई में मुंबई के जमनाबाई नरसी इंटरनेशनल स्कूल में लॉन्च किया था। तब से, एली ने देशभर के के विभिन्न निजी, सार्वजनिक और अंतर्राष्ट्रीय स्कूलों में 1,13,000 से अधिक छात्रों से मुलाकात की है। अब वह हैदराबाद के जाने-माने स्कूलों में हजारों बच्चों से बातचीत करेंगी जिसमें ग्लेनडेल ग्रुप ऑफ स्कूल्स (ओल्ड अलवाल रोड कैंपस), सेंट माइकल स्कूल, सेंट एंड्रयूज स्कूल, मेरिडियन स्कूल (बंजारा हिल्स कैंपस), गीतांजलि देवकुल, मेरु इंटरनेशनल स्कूल, तल्ला पद्मावती इंटरनेशनल स्कूल, सुचित्रा एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल और लिटिल मिलेनियम प्रीस्कूल शामिल हैं।

PETA इंडिया बच्चों को शिक्षित करने हेतु “दयालु नागरिक” कार्यक्रम चलता है जिसमे 8 से 12 वर्ष की आयु के स्कूली छात्रों को जानवरों को बेहतर ढंग से समझने और उनकी सराहना करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका उपयोग 2 लाख से अधिक स्कूलों द्वारा किया गया है, जो पूरे भारत में लगभग 92 मिलियन बच्चों तक पहुँच रहा है।

“ऐली” 20 अगस्त से 2 सितंबर तक हैदराबाद में रहेंगी। जो शिक्षक चाहते हैं कि ऐली उनके स्कूल में भी आए, वे मीनाक्षी नारंग को [email protected] पर लिख सकते हैं।