LytAds की मदद से PETA इंडिया ने पशु संरक्षण के संदेश को मुंबई की जनता तक पहुंचाया

Posted on by Shreya Manocha

PETA इंडिया को LytAds के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा करते हुए अत्यंत गर्व की अनुभूति हो रही है, जो हमारे साथ मिलकर हमेशा से ही इस दुनिया को पशुओं के लिए अधिक दयालु बनाने हेतु कार्य कर रहा है और हमारे मिशन को लगातार अपना समर्थन प्रदान कर रहा है।

इस साल ‘विश्व कुत्ता दिवस’ के अवसर पर, LytAds ने एक बार फिर हमारे साथ मिलकर जनता से कुत्ते और बिल्लियों को पालतू पशुओं की दुकानों या ब्रीडर्स से खरीदने के बजाय उन्हें सड़कों या आश्रयघरों से गोद लेने के लिए प्रोत्साहित किया। PETA इंडिया को हमेशा से ही LytAds का अटूट समर्थन प्राप्त हुआ है और इस बार कंपनी के समर्थन से हमने मुंबई में बॉलीवुड स्टार डायना पेंटी के नए अभियान को 500 टैक्सी-टॉप डिजिटल स्क्रीनस के माध्यम से शहर भर में प्रसारित किया।

वर्ष 2021 में, LytAds ने PETA इंडिया के ‘वडा पाओ’ वाले अपने बेहद रचनात्मक विज्ञापन को जनता तक पहुंचाया था जिसके ज़रिये हमने मुंबई की जनता को बेहद आसानी से उपलब्ध वीगन नाश्ते के विकल्पों के बारे में जागरूक किया था। इस पहल के माध्यम से हमने वीगन जीवनशैली का संदेश लाखों लोगों तक पहुंचाया था और उन्हें अंडा, मांस और डेयरी का त्याग करने हेतु प्रोत्साहित किया था। इस अभियान की भारी सफलता LytAds के उदार समर्थन से संभव हो पायी थी जो न केवल पशुओं बल्कि हमारे पर्यावरण और इस पृथ्वी के भविष्य के लिए भी एक सकारात्मक पहल है।

हम LytAds के लगातार मिले समर्थन के अत्यंत आभारी हैं जिसके कारण हम अपने पशु अधिकार एवं संरक्षण के संदेश को अनगिनत लोगों तक पहुंचा पाएं हैं। साथ मिलकर हम इस दुनिया को सभी जीवित और संवेदनशील प्राणियों के लिए और अधिक दयालु और क्रूरता-मुक्त बनाने हेतु कार्य कर रहे है।

आप भी सहायता कर सकते हैं!

आज ही वीगन जीवनशैली अपनाएं और हमारे पशुओं एवं इस ग्रह के संरक्षण में अपना योगदान दें। अगर आप एक साथी पशु को अपनाने का विचार कर रहे हैं तो उन्हें किसी ब्रीडर या पालतू पशुओं की दुकानों से खरीदने के बजाय हमेशा गोद लें। इस प्रकार के ब्रीडर्स और दुकाने अपने फ़ायदे हेतु पशुओं को अत्यंत कष्ट पहुंचाते हैं। आपके पास वीगन जीवनशैली अपनाकर एक दयालु और संवेदनशील समाज बनाने का मौका है।

वीगन जीवनशैली अपनाने की शपथ लें

पशुओं को खरीदने के बजाय उन्हें हमेशा गोद लें