PETA इंडिया ने मुंबई के एक कब्रिस्तान से पांच हंसों को बचाया

Posted on by Shreya Manocha

एक दयालु नागरिक द्वारा यह जानकारी प्राप्त होने के बाद कि मुंबई के एक कब्रिस्तान में पांच हंसों को बेहद खराब स्थिति में रखा गया है, PETA इंडिया ने तुरंत कार्रवाही करते हुआ, सभी पीड़ित हंसों की जान बचाई और इन सभी पक्षियों को फिजा फार्म नामक अभयारण्य में पुनर्वास हेतु भेजा गया।

इन सभी हंसों को एक छोटे से पिंजरे में कैद कर दिया गया था जहाँ इनके हिलने-डुलने के लिए थोड़ी सी जगह भी नहीं थी। इन पशुओं के पानी के कटोरे में गंदा पानी भरा हुआ था। यहाँ तक कि इसमें कोई ढक्कन भी नहीं था जिससे इसके अंदर बारिश का पानी इकट्ठा होने से बचाया जा सके।

इस मामले की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के बाद, PETA इंडिया के क्रुएल्टी रिस्पांस कोर्डिनेटरों ने कब्रिस्तान प्रबंधन से बात करी और उन्हें समझाया कि हंस प्राकृतिक रूप से ज़मीन पर रहने वाले पशु नहीं हैं और उनके उचित विकास हेतु उनके आसपास मध्यम आकार का कोई जल निकाय होना आवश्यक है। यह जानकारी मिलने के बाद कि इन पक्षियों को सभी प्रकार की पशुचिकित्सकीय एवं प्राकृतिक सुविधायों युक्त एक अभयारण्य में लेकर जाया जाएगा, कब्रिस्तान प्रबंधन ने पांचों हंसों को स्वइच्छा से PETA इंडिया को सौंप दिया।

इसके तुरंत बाद, PETA इंडिया की रैपिड रिस्पांस टीम ने हंसों को फ़िज़ा फ़ार्म में पहुँचाया। यह सभी पक्षी अपने नए वातावरण में अच्छी तरह से बस गए हैं और विशेषज्ञों द्वारा इनकी देखभाल करी जा रही है।

संकट में फंसे पशुओं को बचाने के कुछ ज़रूरी उपाय