जीत: PETA इंडिया की शिकायत के बाद कोल्हापुर में आयोजित होने वाली अवैध पशु दौड़ों पर रोक लगी

Posted on by Erika Goyal

यह जानकारी प्राप्त होने के बाद कि कोल्हापुर में 31 अक्टूबर को घोड़ागाड़ी, घोड़ा-एवं-बैल गाड़ी और बैलगाड़ी दौड़ सहित अवैध पशु दौड़ों का आयोजन किया जा रहा है जिसके शुरुआत बेलगावी से होगी। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, PETA इंडिया ने इस अवैध कार्यक्रम पर रोक लगाने हेतु तत्काल कदम उठाते हुए कोल्हापुर और बेलगावी दोनों जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सचेत किया कि एक दौड़ आयोजन के पोस्टर के अनुसार, ‘श्री कल्लेश्वर यात्रा समिति’ ने कथित तौर पर इन दौड़ों की योजना बनाई है। पुलिस कार्रवाई के परिणामस्वरूप, श्री कल्लेश्वर यात्रा समिति ने कोल्हापुर पुलिस को एक पत्र सौंपकर सूचित किया कि निर्धारित दौड़ रद्द कर दी गई है।

 

PETA इंडिया द्वारा अपने शिकायत पत्र में उल्लेखित किया गया कि ‘प्रदर्शनकारी पशु (पंजीकरण) नियम, 2001’ और ‘प्रदर्शनकारी पशु (पंजीकरण) संशोधन नियम, 2001’ के अंतर्गत, किसी भी पशु का भारतीय जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड (AWBI, पूर्व में भारतीय पशु कल्याण बोर्ड के नाम से संचालित) के पास पंजीकरण कराए बगैर प्रशिक्षण, प्रदर्शन या करतब हेतु प्रयोग पूरी तरह से गैर-कानूनी है। इस प्रकार की पशु दौड़ों का आयोजन ‘पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960’ और ‘पशु परिवहन (संशोधन) नियम, 2001’ का भी उल्लंघन है। इसके अतिरिक्त, एक ही गाड़ी को खींचने के लिए घोड़े और बैल का उपयोग करना गंभीर क्रूरता है और ‘भार ढोने वाले और माल ढोने वाले पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण नियम, 1965’ का स्पष्ट उल्लंघन है।

आप नीचे दी गई याचिका पर हस्ताक्षर करके कंबाला दौड़ में भाग लेने के लिए मजबूर पशु की मदद कर सकते हैं।

महाराष्ट्र के बैलों को आपकी मदद की ज़रूरत है

पशु क्रूरता के खिलाफ़ कुछ महत्वपूर्ण कदम