PETA इंडिया के हस्तक्षेप के बाद, सहारनपुर पुलिस ने कुत्ते को कुचलने के मामले में FIR दर्ज करी

For Immediate Release:

10 December 2024

Contact:

Meet Ashar; [email protected]

Hiraj Laljani; [email protected]

सहारनपुर – सहारनपुर में एक कुत्ते को कार से कुचले जाने के वायरल वीडियो के आधार पर, पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) इंडिया ने डॉ. अभिजीत तोमर नामक एक स्थानीय कार्यकर्ता के साथ मिलकर सहारनपुर के सदर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई। यह FIR कुत्ते को कुचलने वाली गाड़ी के ड्राइवर के खिलाफ दर्ज करी गई है, जिसने जल्दबाजी में हॉर्न बजाकर कुत्ते के सड़क पार करने का इंतज़ार भी नहीं किया और आगे बढ़कर इसे बेरहमी से कुचल दिया। इसके बाद भी ड्राइवर ने कुत्ते को बचाने के लिए अपनी गाड़ी नहीं रोकी। इस घटना के खिलाफ़ ‘भारतीय न्याय संहिता, 2023’ की धारा 325, 115(2), 352, 351(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

PETA इंडिया की क्रुएल्टी रिस्पॉन्स कोर्डिनेटर सुनयना बसु ने कहा, “यह घटना जिम्मेदार ड्राइविंग और कोई अप्रिय घटना होने पर तुरंत गाड़ी रोकने के महत्व को उजागर करती है। हम सहारनपुर पुलिस और विशेष रूप से सदर पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर श्री सूबे सिंह का आभार प्रकट करते हैं जिनकी तात्कालिक कार्रवाही से जनता के बीच यह संदेश जाएगा कि लापरवाही से गाड़ी चलाने और पशुओं को मरता छोड़ने जैसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। “

PETA इंडिया इस सिद्धान्त के तहत कार्य करता है कि, “पशु किसी तरह का दुर्व्यवहार सहने के लिए नहीं हैं”। हम जनता से अनुरोध करते हैं कि कोई भी घायल पशु मिलने पर, उसकी सहायता करने के लिए तुरंत किसी पशुचिकित्सक या पशु बचाव समूह से संपर्क करें। इस बीच पशु के साथ रहना और उसकी पशु चिकित्सकीय जांच और देखभाल सुनिश्चित करना भी आवश्यक है। PETA इंडिया द्वारा 9820122602 पर एक पशु आपातकालीन लाइन चलाई जाती है, जहां सभी कॉलस पशुओं से संबंधित स्थानीय संपर्क और सलाह प्राप्त कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमारी वेबसाईट PETAIndia.com पर जाएँ और XFacebook, व Instagram पर हमें फॉलो करें।

#