पच्चीस साल पहले, PETA इंडिया की स्थापना इस सरल सिद्धांत पर की गई थी कि पशुओं पर प्रयोग करना, उन्हें खाना, पहनना, मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करना या किसी अन्य तरीके से उनका दुरुपयोग करना हमारा अधिकार नहीं है। हमारे कर्मचारी, सदस्य और समर्थक उन पशुओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए समर्पित हैं जो मानवीय लालच, लापरवाही और उदासीनता का खामियाजा भुगतते हैं। बीते 25 वर्षों में हम बहुत व्यस्त रहे हैं, और अभी भी बहुत काम किया जाना बाकी है, लेकिन हम उनकी स्थिति को बदल रहे हैं। समाज महत्वपूर्ण मुद्दों को पहचानने लगा है, और भलीभाँति समझने लगा है कि पशु बुद्धिमान, संवेदनशील प्राणी हैं जो हमारे सम्मान, प्यार और करुणा के हकदार हैं। यहाँ पिछले 25 वर्षों में PETA इंडिया की कुछ जीतें हैं जो उस प्रगति को दर्शाती हैं:

पशु हमारे प्रयोग करने के लिए नहीं हैं :

पशु हमारा भोजन बनने के लिए नहीं हैं

पशु हमारे वस्त्र बनने के लिए नहीं हैं

पशु हमारे मनोरंजन के लिए इस्तेमाल होने के लिए नहीं हैं

पशु किसी भी तरह से हमारा दुर्व्यवहार सहने के लिए नही हैं

कृपया, PETA इंडिया और पशु अधिकारों का समर्थन करें। आज ही हमें डोनेशन देकर, पशुओं के कल्याण और बेहतरी के लिए 25 और वर्ष पूरे करने में मदद करें। धन्यवाद।