बड़ी जीत: PETA इंडिया की शिकायत के बाद डहाणू में एक अवैध घोड़ा-गाड़ी रेस रोकी गई
डहाणू बीच पर 02 फरवरी को होने वाली एक अवैध घोड़ा-गाड़ी दौड़ के बारे में इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से जानकारी मिलने के बाद, PETA इंडिया ने पालघर पुलिस को सूचित किया और इस दौड़ को सफलतापूर्वक रद्द कराया।
दौड़ के लिए उपयोग किए जाने वाले घोड़ों को अक्सर चाबुक और यहां तक हाथियारों से पीड़ित करके बहुत तेज़ी से दौड़ने के लिए मजबूर किया जाता है जिससे उन्हें कई गंभीर चोटों एवं फेफड़ों से रक्तस्राव का भी सामना करते हैं। वर्ष 2016 में, राजस्थान उच्च न्यायालय ने भारतीय जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड की एक रिपोर्ट की समीक्षा के बाद राजस्थान में तांगा दौड़ पर प्रतिबंध लगा दिया था। रिपोर्ट में इस बात पर प्रकाश डाला गया था कि घोड़ों को शोरगुल वाले वाहनों और शोरगुल वाले दर्शकों के बीच जबरन दौड़ते हुए बेहद क्रूरता, डर और परेशानी का सामना करना पड़ता है।
पशु क्रूरता को रिपोर्ट कैसे करें