PETA के बारे में
मुंबई स्थित PETA इंडिया का प्रारम्भ जनवरी 2000 में हुआ था । PETA इंडिया इस सरल सिद्धांत के तहत काम करता है की जानवर हमारा भोजन बनने, वस्त्र बनने, मनोरंजन करने, उन पर प्रयोग किये जाने, किसी भी अन्य प्रकार से हमारा दुर्व्यवहार सहने के लिए नहीं हैं। PETA इंडिया नीति निर्माताओं व सामान्य जनता को जानवरों के प्रति बुरा व्यवहार न करने, जानवरों के अधिकारों पर जागरूकता लाने तथा उनके प्रति सम्मानित व्यवहार करने हेतु प्रेरित कर रहा है।
PETA इंडिया मुख्य रूप से उन क्षेत्रों पर केंद्रित है जहां जानवर सबसे ज्यादा पीड़ा का शिकार होते हैं जैसे खाद्य व चमड़ा उद्योग,मनोरंजन तथा प्रयोगशालाएं। PETA इंडिया के जाँच पड़ताल के कार्य, सार्वजानिक शिक्षा के प्रयास, खोज व अनुसन्धान,पशु बचाव कार्य, विशेष आयोजन, मशहूर हस्तियों की भागीदारी एवं राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया कवरेज के परिणाम स्वरुप जानवरों के जीवन स्तर में अनेको बहुमूल्य सुधर हुए हैं तथा अनगिनत जानवरों का जीवन बचाया जा सका है।