गोपनीयता नीति
पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ़ एनिमल्स (PETA) इंडिया, हमारी वेबसाइट पर आये आगंतुकों से प्राप्त हुई उनकी व्यक्तिगत जानकारी की अखंडता और गोपनीयता की सुरक्षा में विश्वास करता है । आपकी गोपनीयता की सुरक्षा हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए हमने यह गोपनियता नीति का निर्माण किया है ताकि आपको आश्वासित कर सकें की हमारी वेबसाइट पर आपके द्वारा प्रदान दी गयी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता, फोन नंबर या ई-मेल पूर्णतया सुरक्षित है ।
यह गोपनियता नीति हमारी वेबसाइट (अन्य देशों में PETA संस्था को छोड़कर) पर लिंक के रूप में जुडी किसी भी अन्य वेबसाइट पर लागू नहीं होती। हमारी साइट से जुडी उन साइटों पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित करने या अपना किसी भी प्रकार का डाटा सुरक्षित करने से पहले कृपया उन कंपनियों की “कुकीज़” सहित उनकी गोपनियता नीति को जाँच लें।
नोट: यदि आप 18 वर्ष से कम आयु के हैं, तो कृपया सुनिश्चित करें कि इस साइट का उपयोग करने से पहले आपके माता-पिता या अभिभावक ने इन शर्तों को पढ़ा है और वह सहमत हैं ।
PETA इंडिया मेरी जानकारी क्यों मांगता है?
कुछ गतिविधियों में भाग लेने के लिए, आपको कुछ व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करने के लिए कहा जा सकता है। यह किसी विशेष गतिविधि या फिर निम्नलिखित में से किसी के संबंध में भी हो सकता है:
- ऑनलाइन डोनेशन देना या नवीनीकरण करना
- एक्शन अलर्ट में भाग लेने पर व्यक्तिगत फ़ैक्स या ई-मेल संदेश भेजना
- PETA इंडिया के कार्यकर्ता नेटवर्क से जुड़ने के लिए पंजीकरण
- प्रतियोगिताओं, सर्वेक्षण, याचिकाओं, सूचना पैक के अनुरोध या देनदारियों में भाग लेना
- PETA इंडिया की ई-न्यूज़ सूचियों की सदस्यता लेना
PETA इंडिया किस प्रकार की जानकारी को इकट्ठा करता है?
आगंतुक के द्वारा अपनी इच्छा से दी गयी जानकारी के आलावा हम अन्य किसी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी एकत्र नहीं करते हैं।
PETA इंडिया उपर्युक्त स्रोतों से एकत्र की गई जानकारी का उपयोग कैसे करता है?
हम आपकी जानकारी का उपयोग आपको अपने अभियानों, घटनाओं, गतिविधियों, स्वयंसेवा के स्थानीय अवसरों, अलर्ट, सदस्यता, नवीनीकरण की अपील की जानकारियों या अपडेट्स भेजने के लिए करते हैं।
PETA इंडिया, अपनी वेबसाइट के माध्यम से एकत्र की गयी गयी जानकारी का उपयोग अपने वेब-आधारित अभियानों को बेहतर बनाने के लिए भी करता है। PETA इंडिया इन जानकारियों के द्वारा आगंतुकों के व्यावहार का सांख्यिकीय विश्लेषण करता है कि वेबसाइटों पर आगंतुक किन विषयों पर अधिक रूचि ले रहे हैं। हम अपनी वेबसाइट को और अधिक बेहतर बनाने के लिए ऐसी जानकरियों का उपयोग करते हैं ताकि हम आपको बेहतर सेवा प्रदान कर सकें।
मैं PETA इंडिया में जो सामग्री जमा करता हूँ आप उसका उपयोग कैसे करते हो?
- आपके द्वारा PETA इंडिया को दी गयी सभी तस्वीरें, लेखन और अन्य सामग्री या जानकारी, PETA इंडिया की संपत्ति हो जाएगी और PETA इंडिया को आपको या अन्य लोगों को किसी भी फोटो या जानकारी को जमा करने, वापस करने या अन्यथा उपलब्ध कराने का कोई दायित्व नहीं होगा।
- क्यूंकि PETA इंडिया, आपके द्वारा सबमिट की गई सभी तस्वीरें, लेख, अन्य सामग्री या जानकारी पर अपना अधिकार रखता है इसलिए PETA इंडिया और उसके अधिकारी, निदेशक, कर्मचारी, उत्तराधिकारी उन तस्वीरों, लेखों या जानकारियों को बिना किसी प्रकार के मुआवजे के, दुनिया भर में कंही भी कभी भी और किसी भी उद्देश्य के लिए उपयोग, पुन: उत्पन्न, संपादन, प्रदर्शन, प्रेषण, संशोधित, प्रकाशित कर सकतें है।
- PETA इंडिया को कोई फोटो, लेख या अन्य सामग्री या जानकारी जमा करके, उनके प्रतिनिधि के रूप में आप यह गारंटी देते हैं कि जमा की गई तस्वीर, लेख, अन्य सामग्री या जानकारी किसी भी कॉपीराइट या ट्रेडमार्क, किसी भी व्यक्ति की गोपनीयता या प्रचार के अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है या उन पर किसी तीसरे पक्ष का कोई अधिकार नहीं है। एक प्रतिनिधि के रूप में आप यह गारंटी देते हैं कि आपको फोटो, लेख, अन्य सामग्री या जानकारी को PETA इंडिया को स्थानांतरित करने का अधिकार है और भविष्य में उसका दावा या अधिकार नहीं करेंगे।
- PETA इंडिया को कोई फोटो, लेख या अन्य सामग्री या जानकारी जमा करके, उनके प्रतिनिधि के रूप में आप यह गारंटी देते हैं कि जमा की गई तस्वीर, लेख, अन्य सामग्री या जानकारी किसी भी कॉपीराइट या ट्रेडमार्क, किसी भी व्यक्ति की गोपनीयता या प्रचार के अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है या उन पर किसी तीसरे पक्ष का कोई अधिकार नहीं है। एक प्रतिनिधि के रूप में आप यह गारंटी देते हैं कि आपको फोटो, लेख, अन्य सामग्री या जानकारी को PETA इंडिया को स्थानांतरित करने का अधिकार है और भविष्य में उसका दावा या अधिकार नहीं करेंगे।
- आप सहमति देते हैं कि PETA इंडिया को आपके द्वारा प्रदान की गई किसी भी फोटो, लेख, सामग्री या जानकारी, जनता द्वारा देखने, रेटिंग करने, समीक्षा करने और टिप्पणी करने के लिए उपलब्ध हो सकती है। आप मानते हैं कि आपके द्वारा जमा की गयी कोई भी तस्वीर, लेख, सामग्री, या जानकारी जिन पर आने वाली टिप्पणियों या रेटिंग से आप असहमत हैं या फिर नाखुश हैं, उन्हें भी प्रकाशित किया जा सकता है। PETA इंडिया को कोई फोटो, लेख, अन्य सामग्री या जानकारी जमा करके, आप उनकी गोपनीयता की अपेक्षाएं नहीं रखेंगे ।
- आप इस प्रकार PETA इंडिया और उसके अधिकारियों, निदेशकों, कर्मचारियों, उत्तराधिकारीओं को किसी भी प्रकार का नुकसान न पंहुचाने के लिए सहमत हैं। आपके द्वारा प्रदान की गयी फोटो, लेख, अन्य सामग्री या जानकारी को इस्तेमाल करने का PETA इंडिया को पूर्ण अधिकार है व उनके उपयोग के संबंध में आप कोई दावा पेश नहीं करेंगे।
क्या PETA इंडिया अपनी वेबसाइटों पर “कुकीज़” का उपयोग करता है ?
PETA इंडिया कुछ वेबपेजों पर “कुकीज़” और पिक्सेल का उपयोग करता है। यह कुकी डेटा का एक छोटा सा भाग है जो आगंतुक की हार्ड ड्राइव पर संग्रहीत होता है लेकिन इसमें कोई व्यक्तिगत जानकारी नहीं होती है। कुकी विज़िटर को लॉग इन करने से रोककर या हर बार वेबपेज पर दोबारा जाने पर जानकारी प्रदान करके और विज़िटर की रुचियों के आधार पर सामग्री को अनुकूलित करके उसके अनुभव को बढ़ाता है। पिक्सेल, अक्सर कुकीज़ के संबंध में उपयोग किए जाते हैं जो वेबपेजों पर कोड के छोटे ब्लॉक होते हैं जो कार्य करते हैं जैसे किसी अन्य सर्वर को वेबपेज के लिए देखने के आंकड़ों को मापने की अनुमति देना। आगंतुक कुकीज़ को अस्वीकार करने के लिए या किसी साइट द्वारा कुकी भेजने का प्रयास करने पर सतर्क होने के लिए अपने ब्राउज़र को कॉन्फ़िगर कर सकते हैं, हालाँकि कुकीज़ स्वीकार नहीं किए जाने पर कुछ पेज़ ठीक से काम नहीं करेंगे।
एक साथ यह रिपोर्ट करने के लिए कि कैसे विज्ञापन इंप्रेशन, विज्ञापन सेवाओं के अन्य उपयोग और उनके साथ बातचीत हमारी वेबसाइट पर विज़िट के अनुरूप हैं, PETA इंडिया और Google और Facebook सहित तृतीय-पक्ष विक्रेता, वेबसाइट विज़िटर को वेबसाइट पर उनकी पूर्व विज़िट के आधार पर विज्ञापन दिखाने के लिए कुकीज़ और पिक्सेल का उपयोग करते हैं और प्रथम-पक्ष कुकीज़ (जैसे Google Analytics कुकीज़) और तृतीय-पक्ष कुकीज़ का उपयोग करते हैं ( जैसे कि फेसबुक पिक्सेल)। PETA इंडिया हमारी वेबसाइट पर आने वाले लोगों की गहरी समझ हासिल करने के लिए गूगल एनालिटिक्स डेमोग्राफिक्स एंड इंटरेस्ट रिपोर्ट्स के माध्यम से एकत्रित जनसांख्यिकीय जानकारी का भी उपयोग करता है ताकि हम लोगों की नई आबादी तक पहुंचने में अपनी सफलता को ट्रैक करते हुए उनके अनुसार सामग्री तैयार कर सकें। वे विज़िटर जो इन तरीकों से Google द्वारा कुकीज़ के उपयोग से बाहर निकलना चाहते हैं, वे Google विज्ञापन ऑप्ट-आउट पृष्ठ पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।
आपकी सेटिंग्स और फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया साइटों की गोपनीयता नीतियों के आधार पर, आप हमें उन साइटों पर अपने खातों से आपके बारे में जानकारी तक पहुंचने की अनुमति दे सकते हैं। हम उन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अन्य वेबसाइटों पर आपके लिए हमारे विज्ञापन प्रदर्शित करने के लिए और आपके समान अन्य दर्शकों की पहचान करने में हमारी सहायता करने के लिए, आपका ईमेल पता जैसी व्यक्तिगत जानकारी प्रदान कर सकते हैं। हम Facebook की कस्टम ऑडियंस सुविधा का भी उपयोग करते हैं, जो हमें Facebook के माध्यम से मौजूदा या संभावित समर्थकों को विज्ञापन प्रदर्शित करने में सक्षम बनाती है। हम फेसबुक को व्यक्तिगत जानकारी भी प्रदान कर सकते हैं, जैसे आपका ई-मेल पता, जो कंपनी को यह निर्धारित करने की अनुमति देता है कि आप खाता धारक हैं या नहीं। तब हमारे विज्ञापन आपके Facebook फ़ीड पर दिखाई दे सकते हैं। यदि आप इन विज्ञापनों को नहीं देखना चाहते हैं, तो आप अपने सोशल मीडिया खातों पर अपनी गोपनीयता सेटिंग प्रबंधित कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया कस्टम ऑडियंस और Facebook की डेटा नीति के बारे में Facebook Business पेज पढ़ें।
PETA इंडिया हमारी वेबसाइट पर वीडियो प्रदर्शित करने के लिए YouTube API सेवाओं का उपयोग करता है। इस वेबसाइट पर YouTube वीडियो प्लेयर के साथ बातचीत करके, आप YouTube सेवा की शर्तों और Google गोपनीयता नीति से सहमत हो रहे हैं।
तृतीय-पक्ष कुकीज़ और पिक्सेल के उपयोग के प्रबंधन के लिए अन्य विकल्प YourAdChoices और नेटवर्क विज्ञापन पहल से उपलब्ध हैं। PETA इंडिया हमारी वेबसाइटों को प्रशासित करने, आगंतुकों की आवाजाही पर नज़र रखने और समग्र उपयोग के लिए व्यापक जनसांख्यिकीय जानकारी एकत्र करने के लिए भी कुकीज़ का उपयोग करता है।
PETA इंडिया ई–न्यूज़ में सूचना का उपयोग कैसे किया जाता है?
यदि आप PETA इंडिया वेबसाइट पर ई-न्यूज के लिए साईनअप करते हैं तो आपको केवल ई-मेल पर ही न्यूजलेटर (ई-न्यूज) प्राप्त होगा। हमारे ई-न्यूज सूचियों (ई-मेल पते सहित) से ग्राहकों से एकत्र की जाने वाली जानकारी को हम अन्य संगठनों या कंपनियां जो हमसे सम्बंधित नहीं हैं, के साथ साझा नहीं करते। समय-समय पर, हम अपने ई-मेल संदेश में उन संगठनों और कंपनियों के बारे में जानकारी शामिल करते है, लेकिन हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी से जुड़े तथ्य या जानकारियां उनके साथ साँझा नहीं करते हैं। यदि आप भारत के बाहर रहते हैं और हमें अपना संपर्क विवरण प्रदान करते हैं, तो हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी अपने अंतराष्ट्रीय सहयोगी जो की उसी जगह पर हैं जंहा आप हैं, के साथ साँझा करते है ताकि वो आपको बेहतर स्थानीय समाचार प्रदान कर सकें । यदि आप नहीं चाहते हैं कि PETA इंडिया के अंतराष्ट्रीय सहयोगियों को आपकी जानकारी दी जाए, तो कृपया हमसे [email protected] पर संपर्क करें।
आपको बेहतर और अधिक प्रासंगिक जानकारी प्रदान करने के लिए, हम ई-मेल फीडबैक और वेबसाइट उपयोग के बारे में जानकारी एकत्र करते हैं। यह जानकारी हमें यह समझने में मदद करती है की हमारी वेब साईट पर किस प्रकार की सूचनाओं को देखा जा रहा है साथ ही साथ हमें पता चल पाता है कोई किस प्रकार की सामग्री और जानकारी हमारे विज़िटर्स के लिए उपयोगी है जो उनके अनुभवों को बेहतर बनाने में मददगार है।
ग्राहकों को भेजे गए सभी ई-मेल संदेशों में ई-मेल न्यूज़लेटर की सदस्यता समाप्त करने या अपनी प्रोफ़ाइल को संशोधित करने के लिए एक लिंक होता है। आप किसी भी समय PETA इंडिया से किसी भी ई-न्यूज़लेटर या ई-मेल सन्देश प्राप्त करने की सदस्यता ले सकते हैं या सदस्यता रद्द कर सकते हैं।
यदि PETA इंडिया ई-न्यूज़ के बारे में आपके कोई प्रश्न हैं, तो कृपया [email protected] पर ई-मेल करें।
व्हाट्सएप मैसेजिंग
यदि आपने व्हाट्सएप पर PETA इंडिया से संदेश प्राप्त करने का विकल्प चुना है, तो हम आपको नवीनतम समाचार, आने वाली घटनाओं, हम दान का उपयोग कैसे करते हैं, और आप दान के माध्यम से हमारे काम का समर्थन कैसे कर सकते हैं, से संबंधित नियमित अपडेट भेजेंगे। PETA इंडिया के व्हाट्सऐप मैसेज पर “STOP” का जवाब देकर आप किसी भी समय इन संदेशों को प्राप्त करने से ऑप्ट आउट कर सकते हैं।
कृपया ध्यान दें कि आपके ऑप्ट-आउट अनुरोध को संसाधित करने में हमें 10 दिन तक का समय लग सकता है।
PETA इंडिया मेरी जानकारी की सुरक्षा कैसे करता है?
PETA इंडिया अपने सदस्यों और अपनी वेबसाइट के माध्यम से एकत्रित उनकी जानकारी हेतु बेहद सुरक्षात्मक है। हमारी वेबसाइट पर जानकारी के नुकसान, दुरुपयोग या परिवर्तन के खिलाफ सुरक्षा के लिए कड़े इंतेज़ाम हैं हमारा वेब सर्वर पूर्णतया लॉक व सुरक्षित है।
जब आप PETA इंडिया पर ऑनलाइन तरीको से डोनेशन प्रदान करते हैं, तो हम पैसा ट्रांसफर करने की प्रक्रिया के दौरान आपकी वित्तीय और अन्य व्यक्तिगत जानकारी की रक्षा के लिए एक सुरक्षित सर्वर और एनक्रिप्शन का उपयोग करते हैं।
क्या PETA इंडिया मेरी जानकारी दुसरो को किराए पर देने, बेचने या फिर किसी प्रकार के व्यापार में इस्तेमाल करता है?
PETA इंडिया कभी-कभी सम्मानित एड़वोकेसी, गैर-सरकारी संगठनों और व्यावसायिक कंपनियों के लिए उपलब्ध सदस्यों के नाम और संपर्क विवरण की सूची बनाता है।
यदि आप चाहते हैं इस फ़ॉर्म पर प्रदान की गई आपकी जानकारी का उपयोग करके, PETA इंडिया या उसके अंतराष्ट्रीय सहयोगी आपसे संपर्क करके आपको अपने अभियानों तथा भविष्य की गतिविधियों पर अपडेट सूचनाएं प्रदान करते रहे तो कृपया हमें अपने पसंदीदा संपर्क विवरण ईमेल करने के लिए यहां क्लिक करें।
अपनी सदस्यता से सम्बंधित अन्य जानकारी को सही/या बदलने के लिए यहां क्लिक करें ।
यदि आप PETA इंडिया के सदस्य नहीं हैं और आपने ऊपर सूचीबद्ध विधियों के माध्यम से हमारी वेबसाइट पर व्यक्तिगत संपर्क जानकारी प्रदान की है, तो आपकी जानकारी उन संगठनों के साथ आदान-प्रदान नहीं की जाएगी जो PETA इंडिया से संबद्ध नहीं रखते। यदि आप भारत के बाहर रहते हैं, तो हम वहाँ के स्थानीय सहयोगी (अंतराष्ट्रीय सहयोगी) जो पशु संरक्षण गतिविधियों में हो रहे विकास की जानकारी रखता हो, के साथ आपकी व्यक्तिगत जानकारी सांझा कर सकते हैं। अगर आप अपनी जानकारी इस तरीके से साझा नहीं करना चाहते हैं तो कृपया [email protected] पर ई-मेल करें।
अन्य सवाल
यदि हमारी गोपनीयता नीति, आपके द्वारा ऑनलाइन एकत्र की गई जानकारी, इस साइट के अभ्यास या इस वेबसाइट के साथ आपके अनुभव से सम्बंधित आपके कोई प्रश्न हैं हमें ई-मेल करने के लिए यहां क्लिक करें।
आप निम्न पते और फोन/फैक्स नंबरों पर भी हमसे संपर्क कर सकते हैं:
PETA इंडिया
पोस्ट बॉक्स नंबर 28260
जुहू,
मुंबई 400 049
भारत
[+91] 022-40727382 [+91] 022-26367383 (फ़ैक्स)