क्रूएलिटी रेस्पोंस कोर्डिनेटर
पद का दायित्व-
जानवरों के प्रति क्रूरता और कानून लागू करने से जुड़े मामलों को संभालने में PETA इंडिया की क्रूरता प्रतिक्रिया टीम (CRT) की सहायता करना
रोजगार की अवधि : फुल टाइम
कार्य सूची : दिन, शाम और सप्ताहांत में कार्य शामिल होगा।
रिपोर्ट : क्रूरता प्रतिक्रिया परियोजनाओं के प्रबंधक
स्थान : मुंबई या दिल्ली (कार्य के दौरान कार्यालय में रहना और क्षेत्र और दूरस्थ क्षेत्र में जाना)
प्राथमिक जिम्मेदारियां और कर्तव्य:
- ई-मेल के माध्यम से या सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त विशिष्ट क्रूरता-मामले कॉल और शिकायतों का प्रभावी और कुशल तरीके से जवाब देना
- सामान्य क्रूरता के मामले में सरकारी आदेशों एवं जानवरों के अधिकारों के संबनद्ध में शिकायतों का जवाब देना जैसे हाउसिंग सोसाइटी द्वारा साथी जानवरों पर गलत तरीके से प्रतिबंध लगाने के संबंध में आने वाली शिकायतें इत्यादि
- क्रूरता-मामले की शिकायत दर्ज करने के लिए स्थानीय पशु संरक्षण संगठनों या स्वयंसेवकों के साथ समन्वय करना
- गैर-संज्ञेय अपराध रिपोर्ट, प्रथम सूचना रिपोर्ट, या प्रारंभिक अपराध रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस, वन विभाग के अधिकारियों और एसपीसीए प्रतिनिधियों जैसे कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ काम करना, जिसमें आवश्यक होने पर संबंधित स्थान पर जाना
- जानवरों के प्रति क्रूरता के मामलों में सामान्य जनता को उन तरीकों से अवगत करना की वह जानवरों के मदद कर सकें।
- स्वैच्छिक सेवा और कानून प्रवर्तन संपर्कों और सेवाओं पर CRT के राष्ट्रीय डेटाबेस को बनाए रखना और अद्यतन करना
- सुनिश्चित करना कि क्रूरता के मामलों के संबंध में फोन, ई-मेल और सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के लिए विस्तृत रिकॉर्ड बनाया जाए एवं संभाल की जाए
- जनता, संगठनों, स्वयंसेवकों, पशु चिकित्सकों, सरकारी एजेंसियों, पुलिस और अन्य लोगों के बीच PETA इंडिया के प्रतिनिधित्व कर संस्था के उद्देश्यों एवं जानवरों के अधिकारों की पैरवी करना।
- सुपेरवाजर द्वारा सौंपे गए अन्य कार्यों को करना
योग्यता:
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की न्यूनतम डिग्री
- जानवरों के प्रति क्रूरता के मामलों को संभालने का स्वैच्छिक या अन्य अनुभव
- कंप्यूटर का ज्ञान अवाम निपुणता
- हिंदी और अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान एवं धारा प्रवाह बोल पाना
- अन्य स्थानीय भारतीय भाषाओं का ज्ञान होना और भी बेहतर माना जाएगा
- एक समय में कई कार्य संभालने का कौशल
- बोलने एवं प्रतिनिधित्व करने का गुण
- पशु संरक्षण संगठनों, स्वयंसेवकों और अन्य सरकारी संपर्कों के साथ धैर्यपूर्वक व्यवहार करने की क्षमता
- कानून प्रवर्तन कार्य को सुविधाजनक बनाने, जानवरों के प्रति क्रूरता को रोकने और ज़रूरतमंद जानवरों की मदद करने का जुनून
- करुणा, जिम्मेदार, और स्वयं से कार्य करने का कौशल
- उत्कृष्ट संचार कौशल के साथ आउटगोइंग और आकर्षक ढंग
- वीगन जीवन शैली का पालन
- क्रूरता के मामलों को संभालने के लिए आवश्यकतानुसार स्वतंत्र रूप से यात्रा करने की क्षमता और इच्छा
- संस्था की पैरवी करने की क्षमता एवं जानवरों के अधिकारों की पैरवी करने की क्षमता
- संस्था के उद्देश्यों के प्रति प्रतिबद्धता
आवेदन कैसे करें:
PETA इंडिया में किसी पद के लिए आवेदन करने के लिए इस फॉर्म को पूरा करें