फंडरेजिंग कोर्डिनेटर
इस पद का मुख्य कार्य:
PETA इंडिया के फ़ंडरेजिंग विभाग में सहायक के रूप में प्रशासनिक कार्यो में सहयोग प्रदान करना विशेषकर मुख्य दानदाताओं, कार्पोरेट दानदाता तथा विशेष सहायकों से संबन्धित कार्यों के संदर्भ में।
PETA इंडिया के दानदाताओं के लिए संपर्क व्यक्ति के रूप में कार्य करना व उन्हें सर्वश्रेष्ठ सेवाएँ प्रदान करना।
जॉब का प्रकार: फुल टाईम
रिपोर्टिंग ऑफिसर : हैड ऑफ फंडरेजिंग
स्थान: मुंबई
मुख्य जिम्मेदारियाँ एवं कर्तव्य :
- एक पेशेवर कर्मचारी की तरह समर्थकों के साथ पत्राचार एवं टेलीफोन आधारित संवाद करना
- PETA इंडिया के सदस्यों के अनुरोध पर उनको वेलकम पैक, पत्र व प्रतिक्रिया भेजना ।
- मुख्य दानदाताओं को आवश्यकतानुसार अपडेट भेजना।
- PETA इंडिया की डाटा सुरक्षा नीति के अनुसार, दानदाताओं से हो रही बातचीत को सदस्य डाटाशीट में अंकित करना व समय समय पर अपडेट करते रहना।
- दान दाताओं के लिए प्रमुख संपर्क व्यक्ति के रूप में कार्य करना व उनके द्वारा दिये गए दान के संबंध में उनकी सहायता करना।
- फोन, ई-मेल तथा पत्र के माध्यम से दानदाताओं का धन्यवाद अदा करना।
- दानदाताओं के प्रश्नो व पूछताछ में मुख्य फ़ंड रेजिंग टीम की सहायता करना
- आने वाली फोन काल्स का जवाब देना।
- विभाग की फ़ाईल्स एवं कागजात की देखभाल एवं रखरखाव करना।
- सुपरवाईजर द्वारा सौंपे गए अन्य कर्तव्यों का पालन करना।
योग्यता :
- कार्यालय के अंदर काम करने का अनुभव
- बहुत से सॉफ्टवेयर में काम करने का अनुभव जैसे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
- सख्त गोपनीयता बनाए रखने और उच्च स्तर के नैतिक आचरण की क्षमता
- उत्कृष्ट संगठनात्मक कौशल और विस्तार पर ध्यान देने की क्षमता
- उच्चस्तरीय लेखन और मौखिक संवाद का कौशल
- स्वतंत्र और प्रभावी ढंग से काम करने की दक्षता
- एक साथ कई कार्यक्रम एवं परियोजनाओं को व्यवस्थित और प्रबंधित करने की क्षमता
- पेशेवर रहन सहन एवं व्यवहार
- संस्था के उद्देश्यों के लिए प्रतिबद्धता
आवेदन कैसे करें
- PETA इंडिया फ़ंड रेजिंग सहायक के पद पर आवेदन करने के लिए कृपया इस फॉर्म को भरें तथा कवर लेटर के साथ अपना विस्तृत बायोडाटा [email protected] पर भेज दें।