वेट्रीनरी सहायक कम ड्राईवर

इस पद का मुख्य कार्य:  

कभी भी आवश्यकता पड़ने पर फील्ड में जाना व 24 घंटे उपलब्ध रहने की उपयोगिता होना। क्षेत्र में आवश्यकता के अनुसार नियमित बचाव कार्य में पशु चिकित्सा सहायक की सहायता करना।  इस पद के लिए 90% समय फील्ड में और 10% कार्यालय में रहना।

रोजगार का प्रकार : फुल टाइम

किसको रिपोर्ट करना होगा : मैनेजर ऑफ वेट्रीनरि सर्विसेस

जॉब का स्थान :  PETA इंडिया का दिल्ली कार्यालय एवं दिल्ली व आसपास के इलाकों में फील्ड वर्क

रिपोर्टिंग ऑफिसर     :  मैनेजर ऑफ वेट्रीनरी सर्विसेस

 मुख्य जिम्मेदारियाँ एवं कर्तव्य :

  • सुरक्षित और ज़िम्मेदारी भारी ड्राइविंग।
  • वाहन को हमेशा साफ सुथरा रखना।
  • वाहन की दैनिक फिटनेस जांच करें।
  • वाहन का समय पर रखरखाव और सर्विसिंग सुनिश्चित करना।
  • वाहन के आवश्यक दस्तावेज और लॉगबुक बनाए रखें।
  • गाड़ी में कर्मचारियों के लिए स्वच्छ पेयजल और हाथ धोने के लिए पानी हर समय उपलब्ध रखना।
  • फील्ड में काम करने के दौरान पशु के उपचार के समय आसपास जमा होने वाली भीड़ को प्रबंधित करना और कॉल करने वाले और आसपास खड़े लोगों से बिना किसी बाधा के नैदानिक प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सहयोग देने का अनुरोध करना।
  • जब टीम काम कर रही हो तो उस समय निर्देशानुसार पशु देखभाल की फोटो लेना और वीडियो बनाना और समय समय पर अपने सुपरवाईजर के साथ साझा करना।
  • दैनिक कार्यों में सामुदायिक सहभागिता गतिविधियों में पशु चिकित्सा सहायकों की सहायता करना।
  • दैनिक क्रियाकलापों में दवाओं, उपकरणों और पशुओं की देखरेख में पशुचिकित्सक की सहायता करना।
  • सुपरवाईजर द्वारा सौंपे गए अन्य कर्तव्यों का पालन करना

योग्यता :

  • लघु पशु चिकित्सा पद्धतियों में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स
  • पशु चिकित्सा सहायक के रूप में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव
  • सामुदायिक विकास कार्य का ज्ञान
  • व्यावहारिक पशु व्यवहार और कल्याण की समझ
  • जानवरों के प्रति दयाभाव
  • अच्छी हिंदी भाषा बोलने लिखने की योग्यता
  • अन्य स्थानीय भारतीय भाषाओं का ज्ञान होना एक अतिरिक्त योग्यता मानी जाएगी।
  • एक समय में अनेकों कार्य करने की कुशलता और समय-प्रबंधन कौशल
  • पेशेवर तरीके से जनता के सामने संस्था का प्रतिनिधित्व करने की क्षमता
  • गोपनीय जानकारी को संभालने की क्षमता
  • रात के समय यात्रा करने और काम करने की क्षमता और इच्छा
  • वीगन जीवन शैली का पालन
  • संगठन के उद्देश्यों के प्रति प्रतिबद्धता

आवेदन कैसे करें

  • इस पद पर आवेदन भेजने हेतु कृपया इस फार्म को भरें व साथ में अपना बायोडाटा एवं कवर लेटर संलग्न करें।