ऑनलाइन मार्केटिंग कोर्डिनेटर
इस पद का मुख्य कार्य:
पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) इंडिया की वेबसाइट्स, सोशल नेटवर्किंग साइट्स, ब्लॉग पोस्ट और इंटरनेट के अन्य साधनों के माध्यम से पशु अधिकारों को बढ़ावा देना।
जॉब का प्रकार : फुल टाईम
जॉब का स्थान : मुंबई
रिपोर्टिंग ऑफिसर : एसोसिएट मैनेजर- ऑनलाइन मार्केटिंग
मुख्य जिम्मेदारियाँ एवं कर्तव्य :
- PETA इंडिया के उद्देश्यों के अनुरूप सभी जटिल और विविध ऑनलाइन मार्केटिंग परियोजनाओं के सभी पहलुओं का विकास करना और प्रबंधन करना
- पशु अधिकार-संबंधित ब्लॉग पोस्ट, ई-समाचार, ईमेल अलर्ट, सोशल मीडिया कंटेन्ट और अन्य ऑनलाइन कंटेन्ट लिखना
- PETA इंडिया के वेबसाइट कंटेन्ट के लिए मार्केटिंग प्लान बनाना और उनपर काम करना
- वेब ट्रैफ़िक और ऑनलाइन अभियानों की सफलता को ट्रैक करना और विश्लेषण करना और उसके अनुसार रणनीति में बदलाव करना
- नई प्रचार संभावनाओं और इंटरनेट प्रौद्योगिकियों की खोज-बीन करना और रिसर्च करना
- जागरूकता पैदा करने के लिए नए ऑनलाइन सफल रुझानों पर नज़र रखना
- सुपरवाइजर द्वारा सौंपे गए किसी भी अन्य कार्यों का पूरा करना
योग्यता :
- संबंधित क्षेत्र में कॉलेज की डिग्री या इससे मिलते-जुलता अनुभव
- ऑनलाइन मार्केटिंग का अनुभव हो
- इंटरनेट का बेहतरीन व्यवहारिक ज्ञान एवं रूचि
- पशु अधिकारों के मुद्दों और PETA इंडिया के अभियानों का व्यापक ज्ञान
- रचनात्मक कार्यों के प्रति रुझान
- अंग्रेजी एवं हिंदी में लिखने एवं बोलने में निपुणता
- बेहतरीन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, रणनीतिक सोच और विश्लेषणात्मक कौशल
- मार्केटिंग रिसर्च का संचालन और विश्लेषण करने की क्षमता
- स्वतंत्र रूप से और एक टीम के हिस्से के रूप में काम करने की क्षमता
- दबाव और कम समय सीमा के भीतर अच्छी तरह से काम करने की क्षमता
- PETA-इंडिया के सिद्धांतों में विश्वास हो और पेशेवर रूप से मुद्दों पर PETA-इंडिया के विचारों की वकालत करने की क्षमता हो
- PETA समूह संगठन के उद्देश्यों के लिए प्रतिबद्धता
आवेदन कैसे करें
इस पद पर आवेदन भेजने हेतु कृपया इस फार्म को भरें व साथ में अपना बायोडाटा एवं कवर लेटर संलग्न करें।